April 2025 Bollywood Movies: अप्रैल के पहले हफ्ते से ही धूम मचाने को तैयार है बॉलीवुड

April 2025 Bollywood Movies

April 2025 Bollywood Movies: छावा मूवी के बाद बॉलीवुड बॉक्सऑफिस सूना सूना सा लग रहा था , जॉन अब्राहम की डिप्लोमेट बॉलीवुड की मास ऑडियंस को रास नहीं और और मार्च सन्नाटे में बीत गया लेकिन इस सबकी भरपाई बॉलीवुड अप्रैल में करने जा रहा है क्योंकि अप्रैल के पहले हफ्ते से ही धमाकेदार फिल्में आना शुरू हो जाएंगी ,तो सिनेमप्रेमियों हो जाइए तैयार एक रोलरकोस्टर राइड के लिए क्योंकि इस अप्रैल बॉलीवुड एक के बाद धमाकेदार फिल्म रिलीज करके बॉक्सऑफिस पर सुनामी लाने वाला है। आइए जानते हैं कौन कौन सी फिल्में मचाएंगी तहलका

April 2025 Bollywood Movies
April 2025 Bollywood Movies

जी हां, अप्रैल के महीने के शुरू होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की मूवी रिलीज हो चुकी है। हालांकि अप्रैल के पहले हफ्ते में बॉलीवुड फैंस के लिए यह मूवी बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाली है। हालांकि अप्रैल के महीने में और भी बड़े बैनरों की मूवीस रिलीज होने वाली है जिसके बारे में आज हम आपको अपने लेख में

अप्रैल के पहले महीने में कौन-कौन सी मूवीज़ होने वाली है रिलीज

1- सिकंदर- ईद हो और बॉलीवुड की शान फैंस के भाईजान पर्दे पर न आए तो ईद अधूरी सी लगती है तो सलमान खान अपने फैंस के लिए इस ईद पर लेकर आ चुके हैं “सिकंदर”। 30 मार्च को थिएटर में रिलीज हो चुकी सिकन्दर मूवी में सलमान खान एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में जलवे बिखेरने आ चुके हैं।

सलमान खान का ये नया अवतार एक्शन, के साथ साथ ड्रामा और स्वैग का तगड़ा डोज लेकर आ गया है। फिल्म को डायरेक्ट किया है ग़ज़नी वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस। फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और धमाकेदर परर्फोमेंस भी कर रही है जिसको लेकर क्रिटिक्स में भी मिली जुली राय दे रहे हैं। हालांकि दर्शकों को पता है सलमान खान की फ़िल्म है और भाई दिल में आते हैं समझ में नहीं।

2-भूल चूक माफ- ये रोमांटिक कॉमेडी टाइम लूप का मसालेदार कॉकटेल है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फ्रेश जोड़ी स्क्रीन पर जादू दिखाने को तैयार है। ट्रेलर में राजकुमार का देसी अंदाज और वामिका की अदाएं फैंस को काफी भा रहा है। डायरेक्टर का कहना है, “ये फिल्म रॉम कॉम और टाइम लूप का परफेक्ट मिक्स है।” फिल्म का ट्रेलर काफी अंतरंगा और ठहाकेदार था जिससे दशकों के बीच इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्सुकता है।

और पढ़ें: OTT Upcoming Webseries: अप्रैल 2025 में लगेगा OTT की दुनिया में मसालेदार सीरीज का तड़का

3-जाट- ये फिल्म अपने देसी स्वैग और बेहतरीन एक्शन का बेहतरीन मेल लग रही है, जिसमे सनी पाजी के स्टाइल वाला तड़का है। फिल्म का टीजर रिलीज़ हो चुका है जिसने आते ही इंटरनेट पर बवाल काटकर रख दिया है। सनी देओल का पंखे वाला सीन लोगों को गदर मूवी की याद दिला रहा है और फैंस इस फ़िल्म को अप्रैल में सिनेमाघरों में देख पाएंगे। और हां,इन सबके बाद आयेगा अप्रैल का सबसे बड़ा सरप्राइज

4-केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग- इस फिल्म का ट्रेलर एक सरप्राइज़ की तरह रिलीज किया गया जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।18 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म में अक्षय कुमार देशभक्ति के रंग में रंगे आयेंगे। अक्षय इस फ़िल्म में एक वकील की भूमिका निभाने वाले हैं । फिल्म जलियांवाला बाग की अनकही कहानी और उसके सच से पर्दा उठाने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *