रीवा को नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात, कॉलेज चौराहे से ढेकहा तिराहे तक 150 करोड़ के फ्लाईओवर को मंजूरी

Approval for construction of flyover from College Square to Dhekha Tiraha in Rewa

Approval for construction of flyover from College Square to Dhekha Tiraha in Rewa: रीवा में यातायात सुगमता और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में प्रदेश के सबसे लंबे 7 किलोमीटर के फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया, जिसे वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर समर्पित किया गया है। इस अवसर पर 4,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 174 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: बैकुंठपुर में जर्जर कच्चा मकान ढहने से दर्दनाक हादसा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रीवा के लिए प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण को मंजूरी

इसी दौरान, नितिन गडकरी ने रीवा में कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इनमें उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मांग पर कॉलेज चौराहे से कमिश्नर कार्यालय, ढेकहा तिराहे होते हुए विष्णु होटल तक 150 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण को मंजूरी दी गई है। यह फ्लाईओवर रीवा शहर में यातायात की भीड़ को कम करने और आवागमन को सुचारु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

रीवा बायपास के चौड़ीकरण

इसके साथ ही, रीवा बायपास के चौड़ीकरण, सिरमौर से डभौरा खंड के चौड़ीकरण और रीवा-मैहर-कटनी खंड पर सात अंडरपास के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई। ये परियोजनाएं न केवल रीवा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देंगी। यह पहल रीवा के लिए एक नई विकास यात्रा की शुरुआत है, जो क्षेत्रवासियों के लिए सुगम और सुरक्षित यातायात का वादा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *