MP Sidhi News | सीधी की छात्रों के लिए जरूरी सूचना है। प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनजातीय वर्ग (ST) की बालिकाओं के सफल नामांकन दर बढ़ाने के उद्देश्य से शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी (विशिष्ट आवासीय विद्यालय) में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों को शत-प्रतिशत भरा जाना है।
यह भी पढ़ें: MP Free Hostel 2025 | एमपी की मोहन सरकार दे रही छात्रों को फ्री हॉस्टल सुविधा, फटाफट से करें अप्लाई
कक्षा 6वीं में प्रवेश एम.पी. सरस भोपाल से प्राप्त सूची के अनुसार 70 रिक्त सीटों को भरा जाना है तथा अन्य कक्षाओं की रिक्त सीटों को स्थानीय स्तर से भरा जाना है।
यह भी पढ़ें: कितना होता है भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार
उन्होंने बताया कि कक्षा 07वीं के लिए 25, कक्षा 08वीं में 30, कक्षा 09वीं में 30 एवं कक्षा 11वीं में 20 रिक्त सीट है। आवेदन अंतिम तिथि दिनांक 15 जून 2025 तक कार्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी (अमरवाह) में समय सुबह 10 बजे से 04 बजे तक लिया जायेगा।