Application process for admission started: जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रीवा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्राचार्य डॉ. प्रभाकर तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। प्रवेश पत्र 12 मार्च से परीक्षा दिनांक तक डाउनलोड किये जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जायेगी।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रीवा में कुल 35 सीट रिक्त हैं आवेदन के साथ स्थायी जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक एकाउन्ट नंबर, प्रोफाइल पंजीयन एमपीटास पोर्टल पर, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र पांचवी क्लास की अंकसूची की छायाप्रति, टीसी की मूल प्रति, संबल कार्ड, माता/पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति, विद्यार्थी का पेन नंबर, अपार आईडी तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना अनिवार्य है।