Site icon SHABD SANCHI

ज्ञानोदय विद्यालय रीवा में प्रवेश के लिए आवेदन 21 अप्रैल तक

Gyanodaya Vidyalaya Rewa

Gyanodaya Vidyalaya Rewa

Gyanodaya Vidyalaya Rewa News | ज्ञानोदय विद्यालय रीवा में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 7वीं, 8वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल को शाम 4 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।

Gyanodaya Vidyalaya Rewa इतनी जगह है खाली

ज्ञानोदय विद्यालय में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 7वीं में बालकों के लिए 12 तथा बालिकाओं के लिए 10, कक्षा 8वीं में बालकों के लिए 4 तथा बालिकाओं के लिए 16 एवं कक्षा 9वीं में बालकों के लिए 3 तथा बालिकाओं के लिए एक स्थान रिक्त है।

यह भी पढ़े: Daripalli Ramaiah Death | एक करोड़ पौधे लगाने वाले वृक्ष पुरुष पद्मश्री रामैया का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवार, अन्य पिछड़ावर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के लिए कक्षा 7वीं में बालकों के लिए 2 तथा बालिकाओं के लिए 4, कक्षा 8वीं में बालक के लिए एक एवं बालिकाओं के लिए 2 एवं कक्षा 9वीं में केवल बालिकाओं के लिए 4 स्थान रिक्त हैं। रिक्त स्थानों में परिवर्तन हो सकता है।

21 अप्रैल तक भर सकते हैं फॉर्म

इस संबंध में प्राचार्य ने बताया कि आवेदन 21 अप्रैल को शाम 4 बजे तक कार्यालय में जमा होना अनिवार्य है। इसकी प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ज्ञानोदय विद्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा की मेरिट के अनुसार विद्यार्थी का चयन किया जाएगा। प्रवेश के लिए बी ग्रेड अथवा 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

Exit mobile version