Site icon SHABD SANCHI

Apple iPhone 16 Pro Series: प्राइसेस, फ़ीचर्स और बड़ी स्क्रीन!

विश्व की बड़ी मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी Apple, iPhone 15 की बेहतरीन सफलता के बाद बाज़ार में iPhone 16 Pro series को लेकर चर्चा तेज़ी में है बताया जा रहा है कि iPhone 16 pro में बेहतरीन features और आकर्षक प्राइज हर मॉडल के लिए रहने वाला है साथ ही iPhone 16 pro में इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले को लेकर ख़ास ध्यान दिया गया है। सूत्रों की मानें तो iPhone 16 Pro model बड़े पैनल के साथ ब्राइटनेस में 20 परसेंट तक ज़्यादा होने वाला है अभी तक मौजूद सभी मॉडल की तुलना में ।

डिस्प्ले के साथ साथ iPhone 16 series में बेस्ट चिपसेट का इस्तेमाल भी Apple ने किया है और रिपोर्ट के अनुसार Apple इस series के दोनों प्रो मॉडल की स्क्रीन साइज़ को बढ़ा करेगा साथ ही १६ प्रो और iPhone 16 Pro max मॉडल 6.27 इंच और 6.85 inch display से लैस हैं ।

पिछले महीने Apple कंपनी द्वारा बताया गया था कि iPhone 16 और iphone 16 Pro मॉडल बड़ी बैटरी के साथ अपनी शुरुआत करेंगे ताकि उपभोक्ताओं की बैटरी को लेकर हमेशा से चली आ रही समस्या उनको इस मॉडल में देखने को नहीं मिले । हालाँकि iPhone 16 और iphone 16 Pro model कथित तौर पर बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध हो सकते हैं ।

जो iPhone यूज़र्ज़ इस समय आईफ़ोन 15 सीरीज़ चला रहे हैं उनको iPhone 16 में अपग्रेड करकर कुछ ज़्यादा बदलाव नहीं लगेगा बड़ी स्क्रीन साइज और बड़ी बैटरी की उम्मीद रखने वाले यूज़र्स के लिए बेशक ये एक अच्छा अपग्रेड हो सकता है ।

Apple iPhone 16 प्रो मॉडल में अपने अब तक के सबसे तेज़ चिपसेट A18 Bionic Chip का इस्तेमाल करेगा और हर बार की तरह इस बार की विश्व का सबसे तेज़ चलने वाला स्मार्टफ़ोन साबित होगा।

इसके साथ ही Apple iPhone 16 में कई उपयोगकर्ताओं की माँग को सुनते हुए इस बार कैप्चर बटन की सुविधा भी दी जा सकती है हालाँकि इसकी पुष्टि लॉंच के बाद ही होगी ।

Apple ने iPhone 16 सीरीज के प्राइसेस को लेकर अब तक कुछ ख़ास नहीं कहा है पर इस अनुमान लगाया का रहा है कि इसबार आईफ़ोन के प्राइसेस पिछले साल की तुलना में 10% से लेकर 15% तक की वृद्धि देखी जा सकती है।

इसी प्रकार की सभी टेक और गेजेट से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए आप हमसे जुड़े रह सकते है।

Exit mobile version