Site icon SHABD SANCHI

स्वाद और सेहत का लाजवाब संगम: हैल्दी वेज गोलगप्पे लज़ीज़ अप्पे

Appe Recipe In Hindi

Appe Recipe In Hindi

Appe Recipe In Hindi: अगर आप चाट के शौकीन हैं लेकिन सेहत को भी नजरअंदाज़ नहीं करना चाहते तो हैल्दी वेज गोलगप्पे , जिसे हम “अप्पे ” के नाम से भी जानते हैं। चटर-पटर खाने वालों के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है । ये डिश , चूंकि पानी के गोलगप्पों के साथ मिलती-जुलती है जिसे आज इस आर्टिकल में हम हेल्दी सब्जियों और स्वादिष्ट चीजों के साथ बना रहे हैं जिसमें मसालों का हल्का तालमेल इसे लाजवाब स्वाद देने वाला है। ये अप्पे डिश कभी भी,किसी भी मौसम में, मौसमी सब्जियां मिलाकर तैयार की जा सकती है इसे हर कोई इंजॉय कर सकता है क्योंकि ये अप्पे बहुत कम तेल में, बिना डीप फ्राय किए ही बनते हैं क्योंकि ये सैलो फ्राई करके बनाएंगे और यही वजह है कि ये डिश बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका दिल जीत लेती है।

वेज अप्पे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
(4 लोगों के लिए)

तड़के के लिए (वैकल्पिक):

वेज अप्पे बनाने की विधि

विशेष :- वेज अप्पे एक स्वादिष्ट, हेल्दी और झटपट बनने वाला साउथ इंडियन स्नैक है, जिसे ब्रेकफास्ट या शाम की चाय के साथ परोसा जा सकता है। यह कम तेल में पकता है, इसलिए स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी बेहतरीन होता है।

Exit mobile version