AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका है , , क्योंकि आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स ने मैटेरियल असिस्टेंट, फायरमैन , ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से 700 से अधिक पदों को भरा जाएगा।
यह भी पढ़े :History of December 1st: 1 दिसंबर का इतिहास
AOC Recruitment 2024: भारतीय सेना आयुध कोर (AOC) ने ग्रुप ‘सी’ के पदों विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। उपलब्ध पदों में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न रिक्तियों के साथ सामग्री सहायक, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, टेली ऑपरेटर, फायरमैन, कारपेंटर, पेंटर, एमटीएस और ट्रेड्समैन मेट्स शामिल हैं।
आपको बता दे कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कल यानी 2 दिसंबर, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2024 है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 723 पदों को भरना है।
शैक्षणिक योग्यता और रिक्तियां
मैटेरियर असिस्टेंट (Material Assistant) 19 पद
फायरमैन (Fireman) 247
ट्रेड्समैन मेट (Tradesman Mate) 389
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) 27
सिविल मोटर ड्राइवर (OG) 04
टेली ऑपरेटर ग्रेड 2 (Tere Operator Grade 2) 14
कारपेंटर (Carpenter & Joiner) 7
पेंटर एंड डेकोरेटर 5 पद
एमटीएस 11 पद
आयु सीमा (Age Limit)
आपको बता दे कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
यह भी देखें :https://youtu.be/ZX71hnqEskQ?si=qBSr1RcTrzSSHARw