Site icon SHABD SANCHI

प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे Anushka Sharma और Virat Kohli, एक्ट्रेस बोलीं ‘प्रेम भक्ति दे दो …’

Anushka Sharma and Virat Kohli visit Premananda Maharaj ashram

Anushka Sharma and Virat Kohli visit Premananda Maharaj ashram

Anushka Sharma and Virat Kohli reached to visit Premananda Maharaj: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) आस्था के साथ भगवान के मंदिर और संतों के दर पर जाते रहते हैं। इसी बीच भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के वृंदावन में प्रसिद्ध पुजारी प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे। प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुष्का और विराट (Virat Kohli) का वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में अनुष्का और विराट अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्रेमानंद महाराज से बात करती भी नजर आ रही हैं।

प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने पहुंचे अनुष्का और विराट

गौरतलब है कि इन दिनों भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। विराट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। शुरुआती मैच में शतक लगाने के बावजूद कोहली (Virat Kohli) ने नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, जिसे निराशाजनक प्रदर्शन माना जा रहा है।

इसी बीच आलोचनाओं का सामना कर रहे विराट कोहली अपनी पत्नी के साथ प्रसिद्ध पुजारी प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्रेमानंद महाराज जी से बात करते हुए कहती हैं कि, ‘पिछली बार जब हम आए तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछूंगी लेकिन जो भी बैठा था वहां पे, उन सबने कुछ ना कुछ वैसा सवाल कर लिया था। जब यहां पे आने की बात कर रहे थे, मैं आपसे मन ही मन बात कर रही थी। अगले दिन मैं कांति वार्ता खोलती थी और कोई ना कोई वो सवाल पूछ रहा था। आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो।’

महाराज जी के सामने आते ही उन्होंने सिर झुकाकर किया प्रणाम

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ऐसी भक्ति देखकर प्रेमानंद महाराज जी भावुक हो गए और बोले, ‘ये लोग बहुत बहादुर हैं. दुनिया में इतनी प्रसिद्धि पाने के बाद खुद को भगवान को समर्पित करना बहुत मुश्किल है.’ आगे महाराज जी कहते हैं, ‘अनुष्का (Anushka Sharma) की भगवान के प्रति भक्ति का असर कोहली (Virat Kohli) पर भी पड़ेगा.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, वे अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे. आश्रम पहुंचते ही कोहली और अनुष्का (Anushka Sharma) ने सिर झुकाकर प्रेमानंद महाराज का अभिवादन किया. इतने बड़े स्टार होने के बावजूद विराट और अनुष्का का यह व्यवहार वाकई काबिले तारीफ है।

Exit mobile version