Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रही है. अब बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर दलित विरोधी होने का बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है और उन्हें संविधान विरोधी बताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार संविधान और अंबेडकर का अपमान करती आ रही है।
सत्ता में आते ही दलित आरक्षण खत्म करेगी आप: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल सरकार में बनाए गए दो दलित मंत्री भी पार्टी छोड़कर चले गए क्योंकि उस पार्टी में दलितों का सम्मान नहीं है. अनुराग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनने के लिए किसी दलित चेहरे का नाम नहीं बल्कि अपने साथी मनीष सिसोदिया का नाम आगे किया. अनुराग ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल जेएनयू में जिन लोगों के साथ बैठते हैं, ये वही लोग हैं जो दलित आरक्षण खत्म करने की बात करते रहे हैं. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल फिर से सत्ता में आए तो दलित आरक्षण खत्म कर देंगे।
Read Also : Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी पर तेज़ हुई राजधानी की सियासत
शराब घोटाले में सलाखों के पीछे गए थे केजरीवाल। Delhi Election
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया को एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा पर पलटवार करते हुए कहा कि ये दोनों वही दोस्त हैं जो पिछली सरकार के दौरान शराब घोटाले में सलाखों के पीछे थे। अब एक बार फिर ये जोड़ी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने का सपना देख रही है। अनुराग ने कहा कि अब दिल्ली की जनता को तय करना है कि वे उन्हें एक बार फिर जेल की सलाखों के पीछे से सरकार चलाते देखना चाहते हैं या नहीं।
‘पोस्टर और होर्डिंग में कहीं भी सीएम आतिशी की तस्वीर नहीं दिखती’।
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं को महिला विरोधी भी बताया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतिशी भले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पोस्टर और होर्डिंग में उनकी तस्वीर कहीं भी नहीं दिखती। इतना ही नहीं, जब आतिशी मुख्यमंत्री बनीं तो अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अपने शीश महल में भी नहीं घुसने दिया। अनुराग ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया मिलकर आतिशी को चुनाव हरवा देंगे।
आप ने अपनी ही घोषणाओं पर नहीं किया अमल। Delhi Election
केजरीवाल द्वारा की जा रही घोषणाओं पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये वो नेता हैं जो पिछले 11 सालों में लगातार घोषणाएं तो करते रहे हैं लेकिन अपनी घोषणाओं पर अमल नहीं किया। एक तरफ केजरीवाल मुफ्त बिजली-पानी की बात करते हैं लेकिन दूसरी तरफ जनता को इसी बिजली-पानी के लिए हजारों रुपए के बिल मिलते हैं, सड़कों की हालत खराब है, हर जगह कूड़ा-कचरा और गंदगी है और यमुना आज तक साफ नहीं हुई।
Read Also : Maha Kumbh 2025 : कब और कहां लगेगा अगला महाकुंभ? जानें महाकुंभ का महत्व एवं इतिहास?