Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का जश्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले साल से ही अनंत और राधिका की शादी का सेलिब्रेशन हो रहा है, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे, इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा, तब कहीं जाकर अनंत और राधिका की शादी का जश्न खत्म होगा। सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की शादी को लेकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहें हैं, वहीं अब जाकर निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी ने भी अनंत और राधिका की शादी का मजाक उड़ाया है, जो चर्चा में आ चुका है।
आलिया कश्यप ने उड़ाया अनंत-राधिका की शादी का मजाक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्क्रॉल करने पर सिर्फ और सिर्फ अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें ही देखने को मिल रहीं हैं। वहीं अब जाने माने निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अनंत और राधिका की शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ चुकीं हैं। आलिया कश्यप ने अनंत और राधिका की शादी के बारे में कहा कि अंबानी की शादी अब इस प्वाइंट पर सिर्फ शादी नहीं रह गई है, बल्कि सर्कस बन चुकी है। आलिया कश्यप ने यह भी कहा कि उन्हें भी शादी में इनवाइट किया गया था, लेकिन उन्होंने परफॉर्म करने से मना कर दिया था।
आलिया कश्यप का ये बयान सुर्खियों में आ चुका है, बहुत से यूजर्स आलिया कश्यप के इस बयान से सहमती जता रहें हैं, क्योंकि यूजर्स का भी यही कहना है कि इनकी शादी कब खत्म होगी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर जमकर मीम भी बनाएं जा रहें हैं, कुछ इनकी शादी को वेब सीरीज का नाम दे रहें हैं तो किसी का कहना है कि ये शादी नहीं, बल्कि तमाशा है।