Anurag Kashyap: फुले मूवी को लेकर बड़ा विवाद अनुराग कश्यप ने दी ब्राह्मणों को गाली फिर मांगी माफी

Anurag Kashyap

Anurag Kashyap: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं और विवादों का केंद्र बने रहते हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि पूरा सोशल मीडिया हिल गया है। मालूम हो कि फुले फिल्म(phule movie) में ब्राह्मण समाज के द्वारा आपत्ति उठाए जाने के बाद फिल्म की रिलीज को कुछ समय के लिए टाल दिया था। जिस पर प्रक्रिया देते हुए अनुराग कश्यप ने कहा था कि अगर भारत में जातिवाद नहीं है तो ब्राह्मणों को इस फिल्म से इतनी दिक्कत क्यों है?

Anurag Kashyap
Anurag Kashyap

उनकी इस टिप्पणी पर एक यूजर ने कहा था कि ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं और वह तुम्हें छोड़ेंगे नहीं । जिस पर अनुराग कश्यप (anurag kashyap brahman vivad)ने जवाब देते हुए कहा कि मैं ब्राह्मण पर मूतूंगा कोई प्रॉब्लम और इसके बाद तो ऐसा बवाल मचा है कि वह राजनीतिक स्तर तक पहुंच गया।

आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद

तो विवाद की शुरुआत हुई फुले मूवी पर लगी रोक से। अनुराग कश्यप फूले मूवी पर लगी रोक से खुश नहीं थे। इस फिल्म के निर्माण में उनकी भी भूमिका है। पहले भी अनुराग कश्यप की फिल्में सेंसर बोर्ड की वजह से रिलीज नहीं हो पाई है और जब फुले मूवी को लेकर भी वही स्थिति पैदा हुई तो अनुराग का गुस्सा सेंसर बोर्ड पर फूट पड़ा।

अनुराग कश्यप ने बताया अपना दक्षिण भारत जाने का प्लान

अनुराग ने सेंसर बोर्ड को सरकारी कठपुतली जैसे शब्दों से संबोधित किया।उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। यहां पर लोग बिजनेस के पीछे भाग रहे हैं और सौ करोड़ दो सौ करोड़ कमाना ही इनका लक्ष्य बनकर रह गया है। उन्होंने कहा बॉलीवुड का रचनात्मकता से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। उन्होंने आगे कहा कि अब वह पूरी तरह से दक्षिण भारत में बसने वाले हैं और आगे से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करेंगे।

जब अनुराग ने फुले मूवी से संबंधित कमेंट में ब्राह्मणों पर मूतने की बात कही तो पूरा सोशल मीडिया उनपर बरस पड़ा।
कई सारे लोगों ने उनकी आलोचना की और कई ब्राह्मण संगठनों ने उन्हें कई तरह की धमकियां दीं। बात तो तब बढ़ गई जब उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं । यहां तक कि अनुराग की बेटी को कई अनर्गल धमकियों का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें: Nikita Dutta Jewel Thief: ज्वेल थीफ़ से लोगों का दिल चुराने को तैयार हैं निकिता दत्ता

अनुराग ने मांगी माफी (anurag kashyap’s apology)

जब अनुराग कश्यप के परिवार को निशाना बनाया जाने लगा तो अनुराग ने सभी से माफ़ी मांगी और साथ ही कहा कि उनके परिवार का उनके विचारों या बयानों से कोई लेना देना नहीं है।उनके परिवार को परेशान न किया जाए। उन्होंने लिखा अगर उनके विचार व्यक्त करने की कीमत उनके परिवार को चुकानी पड़ेगी तो ये उनके साथ बहुत गलत होगा इसलिए उनके बयानों की वजह से जिसे भी बुरा लगा हो मैं उनसे माफी मांगता हूँ मेरे परिवार को अकेला छोड़ दें।

अनुराग के माफी मांगने के बाद भी मामला थमता नहीं दिख रहा है । कुछ लोगों ने इसे फुले मूवी के लिए अनुराग का किया स्टंट बताया तो कुछ लोगों ने अनुराग के परिवार को बीच में लाने पर अफसोस जताया। हालांकि सिनेमाप्रेमियों ने अनुराग से अपनी कला को निखारने पर ध्यान देने को कहा है।अब देखिए विवादों में घिरे रहने वाले अनुराग कश्यप इस विवाद से कैसे निपटते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *