Site icon SHABD SANCHI

PU Student Council Election : पंजाब विश्वविद्यालय के निर्दलीय अध्यक्ष बने अनुराग दलाल, एबीवीपी के जसविंदर राणा ज्वाइंट सेक्रेटरी निर्वाचित

PU Student Council Election : पंजाब यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव हुए। निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग दलाल ने जीत दर्ज की और वे पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। आम आदमी पार्टी की छात्र शाखा (सीवाईएसएस) के प्रिंस चौधरी दूसरे स्थान पर रहे।

अभाविप की अमृता चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं।

अनुराग दलाल को 3434 और प्रिंस चौधरी को 3129 वोट मिले। एबीवीपी की अमृता मलिक 1114 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा एनएसयूआई उम्मीदवार को सिर्फ 497 वोट मिले। कुल मिलाकर किसी भी राजनीतिक दल का कोई उम्मीदवार सफल नहीं हुआ।

Read Also : Maharashtra Assembly Election : शरद पवार बोले जनाधार से होगा मुख्यमंत्री पद का फ़ैसला, तय किया फार्मूला।

अनुराग बोले किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं।

पीयू छात्र संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार अनुराग दलाल की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा कि उनका किसी भी राजनीतिक परिवार से कोई संबंध नहीं है। उनके माता-पिता शिक्षक हैं और भाई डॉक्टर है। वे खुद पीएचडी स्कॉलर हैं। वे हरियाणा के रोहतक जिले के लखन गांव के रहने वाले हैं।

जीत के बाद क्या बोले अनुराग दलाल?

अनुराग दलाल ने कहा कि वे छात्रों के अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। परिषद सभी के सहयोग से चलेगी। उन्होंने कहा कि अभी उनका किसी पार्टी में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। अनुराग दलाल ने एनएसयूआई चंडीगढ़ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सिकंदर भूरा का आभार जताया और कहा कि उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें अब पूरा किया जाएगा।

संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के जसविंदर राणा ने जीत दर्ज की।

एनएसयूआई के अर्चित गर्ग उपाध्यक्ष चुने गए, उन्होंने 3631 वोटों से जीत दर्ज की। इसके अलावा इनसो के विनीत यादव को 3298 वोट मिले और वे सचिव चुने गए। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के जसविंदर राणा ने 3489 वोटों से जीत दर्ज की।

Exit mobile version