Ganja worth Rs 1.80 crore seized in Anuppur: मध्य प्रदेश एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स जबलपुर ने अनूपपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 599 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल ट्रक भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। यह कार्रवाई जैतहरी थाना क्षेत्र के घने जंगल मार्ग पर ऑक्सीजन प्लांट के पास की गई।
एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा के संबल से ट्रक क्रमांक JH 02 BL 7103 में बड़ी खेप गांजे की लोड कर मध्य प्रदेश लाई जा रही है। सूचना के बाद एसटीएफ टीम ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा से ट्रक का पीछा शुरू किया और जैतहरी के पास उसे रोक लिया। तलाशी में पता चला कि ट्रक में लोहे की चादर से एक गुप्त कंपार्टमेंट बनाया गया था, जिसमें गांजे के पैकेट छिपाए गए थे। यह कंपार्टमेंट बाहर से दिखाई नहीं देता था।
पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी धनंजय सिंह पिता विशाल सिंह, निवासी दीनापुर, जिला सतना और अंकित विश्वकर्मा पिता हरिहर विश्वकर्मा, ग्राम कामर्दी, जिला सीधी हैं।एसटीएफ की इस कार्रवाई को अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी पर बड़ी सफलता माना जा रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
