Site icon SHABD SANCHI

Anunay Sood: जानें माने ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की 32 साल की उम्र में हुई मौत

anunay sood death

anunay sood death

Anunya Sood Death: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का महज़ 32 साल की उम्र में निधन हो गया। परिवार ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए निधन की पुष्टि की है। दुनिया घूमते हुए अनुनय ने लाखों लोगों को सपनों की उड़ान भरना सिखाया था।

Anunya Sood Death: दुबई के जाने-माने ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिर्फ 32 साल की कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर ने उनके लाखों प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है। परिवार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की है, लेकिन मौत के कारण को अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि अनुनय इन दिनों अमेरिका के लास वेगास में थे और वहीं से उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट शेयर की थी।

लास वेगास से आई आखिरी झलक

अनुनय सूद की अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ ही दिन पहले की थी, जिसमें वह लास वेगास की सड़कों पर स्पोर्ट्स कारों के बीच नज़र आ रहे थे। उन्होंने लिखा था, ‘यकीन नहीं होता कि मैंने यह वीकेंड अपने सपनों की मशीनों और लीजेंड्स के बीच बिताया।’ यह पोस्ट अब उनके फॉलोअर्स के लिए उनकी यादों का आखिरी निशान बन गई है।

ट्रैवल की दुनिया के सुपरस्टार और लाखों युवाओं की प्रेरणा

दुबई में बसे अनुनय सूद सिर्फ एक ट्रैवलर नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा थे। नके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे, जबकि यूट्यूब पर करीब चार लाख सब्सक्राइबर्स। उनकी रील्स और फोटोग्राफी ने सोशल मीडिया पर ट्रैवल कंटेंट को एक नई पहचान दी थी। स्विट्जरलैंड के पहाड़ों से लेकर आइसलैंड की झीलों और टोक्यो की गलियों तक, उनकी कैमरे की नजर हर जगह की कहानी कहती थी।

फोर्ब्स की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में लगातार तीन बार शामिल

अनुनय की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह लगातार तीन साल— 2022, 2023 और 2024 — तक फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में शामिल रहे। फोर्ब्स ने उन्हें “दुबई बेस्ड फोटोग्राफर जो दुनिया को अपने कैमरे से देखता है” कहकर सम्मानित किया था। अनुनय एक सफल मार्केटिंग फर्म भी चलाते थे, जिससे उन्होंने सोशल मीडिया की क्रिएटिव दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।

परिवार ने की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील

अनुनय के परिवार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा है कि वे इस समय निजी शोक में हैं और प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है। इस खबर के बाद उनके फॉलोअर्स ने कमेंट सेक्शन में श्रद्धांजलि दी। कई लोगों ने लिखा कि अनुनय ने उन्हें जिंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा दी थी।

सपना जो अधूरा रह गया

अनुनय सूद का सफर उस दौर में खत्म हुआ जब उनका करियर नई ऊंचाइयों को छू रहा था। उन्होंने कभी कहा था, ‘अगर मेरे कैमरे से कोई एक इंसान भी दुनिया देखने की प्रेरणा पाए, तो मेरा काम सफल है।’ शायद यही वजह है कि उनकी तस्वीरें अब सिर्फ फ्रेम नहीं, बल्कि एक अधूरी यात्रा की गवाही बन चुकी हैं।

Exit mobile version