अमाल मलिक का अंकल अनु मलिक पर मीटू आरोपों को लेकर चौंकाने वाला बयान: “आरोपों में कुछ तो सच्चाई होगी”

Anu Malik’s Nephew Amaal Malik In Hindi: मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने हाल ही में अपने अंकल अनु मलिक पर लगे मीटू आरोपों पर खुलकर बात की। सिद्धार्थ कानन के साथ एक इंटरव्यू में अमाल ने न केवल इन आरोपों पर अपनी राय दी, बल्कि यह भी बताया कि इन विवादों के कारण उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। उनके इस बयान ने एक बार फिर अनु मलिक से जुड़े मीटू विवाद को सुर्खियों में ला दिया है।

अनु मलिक से नहीं की कोई बात

जब सिद्धार्थ कानन ने अमाल से पूछा कि क्या उन्होंने अनु मलिक पर मीटू आरोप लगने के बाद उनसे बात की थी, तो अमाल ने साफ कहा, “नहीं, मुझे लगता है कि मैंने उन्हें सपोर्ट भी नहीं किया। मैंने कहा कि ये मेरी समस्या नहीं है क्योंकि वो मेरा परिवार नहीं हैं।” अमाल ने यह भी बताया कि उनके और अनु मलिक के बीच रिश्ते कभी भी उतने करीबी नहीं रहे, जितने होने चाहिए थे। उन्होंने कहा, “मैं उस आदमी को नहीं जानता। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा किया या नहीं।””

आरोपों में कुछ तो सच्चाई होगी

अमाल ने आगे कहा कि जब इतने सारे लोग, जैसे सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित, अनु मलिक के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं, तो इसमें कुछ न कुछ सच्चाई जरूर होगी। उन्होंने कहा, “जाहिर है कि सोना हैं, श्वेता पंडित हैं, कई लोगों ने अपनी आवाजें उठाई हैं, तो इसमें कुछ तो सच्चाई होगी। वर्ना लोग ऐसे ही आकर ये क्यों कहते।” अमाल ने यह भी स्वीकार किया कि इन आरोपों के कारण उन्हें व्यक्तिगत रूप से शर्मिंदगी महसूस हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *