antarrashtriy vebinar – एक दिवसीय ‘‘अंतर्राष्ट्रीय टैरिफ नीति का घरेलू उद्योगों पर प्रभाव’’ विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

रीवा।antarrashtriy vebinar – एक दिवसीय ‘‘अंतर्राष्ट्रीय टैरिफ नीति का घरेलू उद्योगों पर प्रभाव’’ विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन-शास. ठाकुर रण. सिंह महाविद्या0 में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन व आदरणीय प्राचार्य डॉ0 अर्पिता अवस्थी जी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय राष्ट्रीय आनलाईन परिचर्चा (वेबीनार) का आयोजन हुआ, जिसका मुख्य विषय ‘‘अंतर्राष्ट्रीय टैरिफ नीति का घरेलू उद्योगों पर प्रभाव’’ था। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ बीणा वादनी के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई जिसमें डॉ0 अर्पिता अवस्थी प्राचार्य शास.ठा.रण.सिंह महाविद्यालय रीवा (म.प्र.), डॉ0 आर.एन.तिवारी जी विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, डॉ. संजय शंकर मिश्रा विभागाध्यक्ष वाणिज्य, डॉ. गुलशेर अहमद विभागाध्यक्ष बी.बी.ए. विभाग ने माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात डॉ. दिलीप पाण्डेय जी बी.बी.ए. विभाग ने माननीय अतिथियों का स्वागत किया, डॉ0 गुलशेर अहमद विभागाध्यक्ष बी.बी.ए. विभाग ने विषय प्रवेश कराकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

मुख्य विषय विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

हमारे राष्ट्रीय आनलाईन परिचर्चा के मुख्य वक्ता डॉ. आर. प्रसाद पूर्व कुलपति संत गहिरा गुरू सरगुजा विश्वविद्यालय अंबिकापुर (छ0ग0) इन्होंने अर्थशास्त्र की उपयोगिता के साथ नए इनोवेशन के बारे में बताया और कहा कि बिना इसके इस टैरिफ से हम उस तत्परता से सामना नही कर सकते जो हमें करना है। तत्पश्चात प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ0 राजकुमार आचार्य कुलपति जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर (म0प्र0) ने सामाजिक विचार धारा में बदलाव के साथ स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन पर जोर दिया तथा कहा कि ‘‘वोकल फार लोकल’’ जिससे हमारा देश विकास की राह पर आगे बढ़ सके। इसके बाद डॉ0 आर.एन.तिवारी जी विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, ने अपने वक्तव्य में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन 2047 के साथ आगे बढ़ने की बात कही, और घरेलू उत्पादों के उपयोग पर जोर देने को कहा। प्रथम सत्र के अंत में डॉ0 आरती मिश्रा वाणिज्य विभाग ने माननीयों का आभार प्रदर्शन किया तथा डॉ0 नारायण द्विवेदी बी.बी.ए. विभाग ने मंच संचालन किया।

द्वितीय दिवस का संक्षिप्त विवरण

द्वितीय सत्र के शुरूआत में रिसर्च पेपर का वाचन किया गया जिसमें प्रो0 अर्पिता मिश्रा, बी.बी.ए. विभाग, डॉ0 ईशा द्विवेदी वाणिज्य विभाग, डॉ. मंजूश्री मिश्रा बी.बी.ए. विभाग, डॉ. रत्नेश्वरी केशरी अर्थशास्त्र विभाग, डॉ. अभिनव तिवारी वाणिज्य विभाग, तथा कुमारी अन्नपूर्णा केशरी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी (उ0प्र0) की शोध छात्रा ने मुख्य रूप से अपने-अपने रिसर्च पेपर का वाचन किया। द्वितीय सत्र के अंत में डॉ. भावना साहू प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग ने सभी प्रतिभागियों एवं अन्य का आभार प्रदर्शन किया तथा मंच संचालन डॉ. नारायण द्विवेदी बी.बी.ए. विभाग ने किया। इस कार्यक्रम में प्रमुखता से अर्थशास्त्र विभाग से प्रो. मुकेश शाह व समस्त विभाग, वाणिज्य विभाग से डॉ0 मनीष शुक्ला डॉ0 अंकुल पाण्डेय, प्रो0 सुखेन्द्र चौधरी व समस्त विभाग तथा बी.बी.ए. विभाग के समस्त प्राध्यापकगण व छात्र/छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *