Anshula Kapoor Engagement: बॉलीवुड जगत से एक बेहद ही दिल छू लेने वाली खास खबर सामने आ रही है, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अंशुला कपूर ने तहलका मचाया हुआ है और हाल ही में बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (anshula kapoor boyfriend) के साथ न्यूयॉर्क में बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक तरीके से सगाई भी कर ली है। जी हां इस सगाई की तस्वीर और पोस्ट उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से साझा भी की है जिसे लोगों ने खूब सराहा है।

अंशुला कपूर की फेयरी टेल लव स्टोरी (anshula kapoor love story)
बता दे अंशुला कपूर 3 साल से एक हेल्दी रिलेशनशिप में थी, अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर की मुलाकात 2022 में एक डेटिंग एप पर हुई । 3 साल से लगातार यह दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक बातें करते आ रहे हैं और 2023 में अंशुला कपूर ने इस रिलेशनशिप को आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम पर साझा भी किया था और हाल ही में इन दोनों ने ऑफिशियल इंगेजमेंट कर ली है। मतलब अब अर्जुन कपूर(arjun kapoor) की बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ऑफिशल इंगेज्ड है।
कौन है रोहन ठक्कर ?(kaun hai rohan thakkar)
रोहन ठक्कर एक भारतीय स्क्रीनप्ले लेखक और स्क्रिप्टराइटर हैं। रोहन ठक्कर ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से प्ले राइटिंग और स्क्रीन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ केलिफोर्निया लॉस एंजेलिस में फिल्म और टेलीविजन डेवलपमेंट का कोर्स भी किया है। रोहन एक स्वतंत्र लेखक है जो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। रोहन ने 2016 में ‘द नोबेल’ इस नाम की एक शॉर्ट फिल्म का स्क्रीन प्ले लिखा था। साथ ही उन्होंने कुछ अन्य महत्वपूर्ण फिल्मों में भी अपना कॉन्ट्रिब्यूशन दिया है।
और पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने हासिल किया हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम का खिताब
बात करें अंशुला और रोहन की सगाई की तो हाल ही में रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में घुटनों पर बैठकर अंशुला को प्रपोज किया। इस दौरान अंशुला काफी सुंदर सी ड्रेस में थी और रोहन के इस प्रकार प्रपोज करने पर अंशुला की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। इन दोनों ने अपने इस महत्वपूर्ण पल के कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं।
वही अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर के इस प्रपोजल के बारे में एक भावनात्मक पोस्ट भी शेयर की है उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह परी कथाओं में विश्वास करने वाली लड़की नहीं थी, परंतु पिछले तीन सालों में रोहन ने जो प्यार दिया है उसकी वजह से उन्होंने अपनी सोच को बदल दिया और वह अब प्यार में विश्वास करने लगी है।