Anshima Patel from Rewa secured 7th rank in MPPSC: गुरुवार को MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा-2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है । जिसमें रीवा की अंशिमा पटेल ने सातवीं रैंक हासिल की है। उन्होंने NIT भोपाल से बीटेक की पढ़ाई की है। जो लगातार तीन वर्षों से इंदौर और भोपाल में रहकर तैयारी कर रही थीं। अंशिमा मूलतः सीधी जिले के साडा गांव की में है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती स्कूल चुरहट से पूरी की है। फ़िलहाल इनका परिवार रीवा के विश्वविद्यालय क्षेत्र में रहता है। अंशिमा अपने मां-बाप की बड़ी बेटी हैं। उनकी छोटी बहन अमीषा पटेल भी काफी होनहार है वो मेंस क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि उनका आकाश पटेल बी फार्मा करने के बाद भोपाल में मेडिकल शॉप चलाता है।
तीन वर्षों से कर रही एमपीपीएससी की तैयारी
अंशिमा के परिजनों के मुताबिक वो बचपन से ही पढ़ने में बहुत होनहार थी। पिछले 3 वर्षों से एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी। यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था। इसके पहले दो अटेम्प्ट में इंटरव्यू में सिलेक्शन से चूक गईं थीं। हालांकि वो इससे बिल्कुल भी निराश नहीं हुई और अपने तीसरे अटेम्प्ट में सफलता की तयारी में जुटी रहीं। अंशिमा के पिता और माता दोनों ही शिक्षक हैं। इस लिए उनके घर में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई वाला माहौल रहा है। अंशिमा के पिता धनेश कुमार पटेल गवर्नमेंट स्कूल कंधवार में पदस्थ हैं। जबकि माता नमिता पटेल जूनियर हायर सेकेंडरी स्कूल पचोखर में पदस्थ है।
दिन में 16 से 17 घंटे तक पढ़ाई
अंशिमा के पिता के मुताबिक अंशिमा अपना ज्यादातर समय पढ़ाई में बिताती थी। वह दिन में 16 से 17 घंटे पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया कि मैं और मेरी पत्नी दोनों पेशे से शिक्षक हैं। इसलिए हम दोनों ही शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह से समझते हैं। आज इसी शिक्षा की बदौलत हमारी बेटी ने प्रदेश भर में गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।