Site icon SHABD SANCHI

एल्विश यादव पर एक और गंभीर आरोप! जानें क्या है पूरा मामला?

ELVISH YADAV

ELVISH YADAV

यह मामला तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव और मुनव्वर फारुखी को क्रिकेट के मैदान में साथ देखा गया. स्पोर्ट इन्फ्लुएंसर सागर ठाकुर ने ट्रोल किया था. एल्विश यादव पर मैक्सटर्न ने क्या आरोप लगाए आइए जानते हैं.

बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. मुसीबत उनके पीछे पड़ गई है. यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ़ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं हाल ही में मैक्सटर्न ने अपने ट्विटर हैंडल ‘X’ से यह जानकारी दी कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ हाथापाई की गई है.

एल्विश यादव एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. यह पूरा मामला शुरू हुआ जब एल्विश और यूट्यूबर मुनव्वर फारुखी को क्रिकेट के मैदान में साथ देखा गया. स्पोर्ट इन्फ्लुएंसर सागर ठाकुर (Sagar Thakur) ने ट्रोल किया था. जिसके बाद ही विवाद का माहौल बना और बात हाथापाई तक उतर गई.

https://twitter.com/RealMaxtern/status/1765720147610980737

युट्यूबर सागर ठाकुर (Maxtern) वीडियो में कह रहे हैं कि ‘भाईसाहब जान से मारने की धमकी दे गए हैं. मैं तो अकेला था. एल्विश भाई साथ में बहुत बंदे लाए थे. तो इसका मैं पूरा वीडियो सुबह जल्दी से शेयर करूंगा। सब देखो क्या हुआ. हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है. मैं ठीक हूं. बस होंठ में चोट आई है. ये भी आठ लोगों से लड़ने के बाद आए हैं.

https://twitter.com/RealMaxtern/status/1765835399870722421

कठोर तौर पर सागर ने हाल ही में मुनव्वर फारुखी के साथ एल्विश यादव (Elvish Yadav) की दोस्ती का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद एल्विश नाराज हो गए थे. हालांकि अभी तक इस मामले पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

युट्यूबर सागर ठाकुर ने एल्विश यादव को ट्रोल किया था. उन्होंने इवेंट से उनका वीडियो शेयर किया और लिखा ‘एल्विश यादव और मुनव्वर की प्रेम कहानी’ उन्होंने आगे एक वीडियो शेयर किया जिसमें एल्विश गुस्से में कहते नजर आ रहे हैं कि हर आदमी दोगला है. अपने काम से काम रख.

https://twitter.com/RealMaxtern/status/1765725478365634760

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश यादव ने लिखा ‘भाई तू दिल्ली ही रहता है, सोचा याद दिला दूं. बाद में इन्फ्लुएंसर ने एल्विश के साथ चैट शेयर की, जहां बिग बॉस विजेता ने उन्हें गुड़गांव में एक मुलाकात के लिए बुलाया है. क्या एल्विश यादव ने उन्हें धमकी दी थी?

इससे पहले भी पिछले साल के अंत में एल्विश यादव के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई थी. उनका नाम एक रेव पार्टी में आया था. जहां कथित तौर पर सांप और जहर पाए गए थे.

Exit mobile version