Site icon SHABD SANCHI

रीवा जेल में फिर एक कैदी की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Another prisoner died in Rewa jail

Another prisoner died in Rewa jail

Another prisoner died in Rewa jail: रीवा जेल में फिर एक बंदी की मौत हो गई है। जो कि एक दिन पहले पूरी तरह से स्वस्थ था। जिसके बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन सहित विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाया और मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। घटना के संबंध में मृतक राजकुमार साकेत के पिता राम सजीवन साकेत और मां शांति साकेत ने बताया कि उनके दो बेटे राजकुमार और रामजी साकेत बीते तीन माह से मारपीट के एक मामले में जेल में बंद हैं।

बताया कि एक दिन पूर्व वह अपने बेटों से मिलकर आए थे। उस दौरान राजकुमार की हालत पूरी तरह से ठीक थी और उसे किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं थी। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह करीब 6 बजे जेल से फोन आया और उन्हें जानकारी दी गई कि राजकुमार की हालत खराब है जल्दी से वह जेल आ जाए। इसके बाद जब वह जेल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि राजकुमार की मृत्यु हो चुकी है। राजकुमार के माता-पिता का सीधा आरोप है कि जिन लोगों द्वारा उनके बेटों को मारपीट के मामले में फंसाया गया था उन्होंने जेल प्रबंधन के साथ मिलकर उनके बेटों के साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी मौत हो गई। माता-पिता ने जेल में बंद दूसरे बेटे की भी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। वहीं इस मामले में उप जेल अधीक्षक योगेंद्र परमार ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Exit mobile version