Another inmate dies in Rewa Central Jail: मध्यप्रदेश के रीवा का केंद्रीय जेल आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है। कभी नशे के चलते तो कभी बंदियों की मौत को लेकर। अब यहां फिर से एक कैदी की मौत हो गई। बतादें कि एक सप्ताह के भीतर केंद्रीय जेल रीवा के 3 कैदियों की मौत हो चुकी है। चार दिन पहले स्वास्थ ख़राब होने पर कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चार दिन पहले कराया था भर्ती
जानकारी के मुताबिक जिस कैदी की मौत हुई है उसे को चार दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसकी उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कैदी का नाम फूलचंद गुप्ता है। मृतक मऊगंज थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में सह आरोपी था। वहीं डॉक्टरों ने कैदी की मौत की वजह को लेकर कहा है कि इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
करानी चाहिए न्यायिक जांच
वहीं इस घटना को लेकर जेल अधीक्षक एस के उपाध्याय ने बताया है कि सभी कैदियों का नियमित चेकअप कराया जाता है। लेकिन पिछले एक सप्ताह में तीन कैदियों की बीमारी की वजह से मौत हुई है। इसकी न्यायिक जांच की जानी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिस कैदी की मौत हुई है। उसकी तबीयत बिगड़ने पर चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं इसके पहले जिन दो कैदियों की मौत हुई थी उन्हें भी हार्ट और बीपी-शुगर की बीमारी थी।
Visit our youtube channel: shabd sanchi