Site icon SHABD SANCHI

Shahdol News: पानी पीकर सोये मंदिर के पुजारी ने तोड़ा दम, शहडोल में हीट स्ट्रोक से एक और मौत, 48 घंटे में दूसरी घटना

death due to heat stroke in Shahdol

death due to heat stroke in Shahdol

death due to heat stroke in Shahdol: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। नौतपा के दौर से गर्मी जानलेवा हो चुकी है। हीट स्ट्रोक से लोगों की जान जा रही है। शहडोल में भी अब हीट स्ट्रोक का असर दिखने लगा है। बीते दो दिनों में हीट स्ट्रोक से दूसरी मौत का मामला सामने आया है। एक दिन पहले यानी 2 जून को जहां एक युवती की मौत हो गई थी, वहीं 03 जून को एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत की खबर आई है। इस तरह से 48 घंटे के भीतर दो लोगों की जान गर्मी की वजह से चली गई।

जानकारी के मुताबिक जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलसऊ निवासी रम्मू यादव पिता मातादीन यादव (65) की 02 जून को अचानक तबीयत ख़राब हो है। जोकि करीब दो दशक से ग्राम सरसी स्थित मतहा माता मंदिर में पुजारी का काम करते थे। तबीयत ख़राब होने पर वो 2 जून अपने गांव पलसऊ चले गए। जहां उनकी मृत्यु हो गई।

Also Read : Amul Milk Price Hike: आम चुनावों के नतीजों से पहले अमूल ने आम आदमी को दिया तगड़ा झटका, बढ़ा दिए दूध के दा

पानी पीकर सोये, फिर नहीं उठे
परिजनों ने बताया कि पुजारी रम्मू यादव ने घर पहुँच कर बताया कि पेट में काफी दर्द हो रहा है। जिसके बाद वह पानी पीकर आराम करने लगे। इस दौरान उन्हें झपकी लग गई। काफी देर बाद भी जब वह नीद से नहीं जगे तो परिजन उन्हें उठाने गए, लेकिन पुजारी की मृत्यु हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Also Read : जेल-बेल का खेल साइड में, AAP को बस ये नहीं करना था

हीट स्ट्रोक के दिखे लक्षण
इस घटना को लेकर सीएमएचओ डॉ. एके लाल ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में मृतक में हीट स्ट्रोक जैसे लक्षण नज़र आये हैं। शव का पोस्ट मार्टम कराया गया गया है। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का मुख्य कारण स्पष्ट हो पायेगा। वहीं उन्होंने हीट वेव को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version