सेक्स वर्कर की स्टोरी पर बनी फिल्म अनोरा को 5 ऑस्कर अवॉर्ड

बॉलीबुड। 97वां ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा की गई है। जिसमें 23 तरह के ऑस्कर विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया है। घोषित किए गए नामों में सबसे ज्यादा अनोरा को अकेले 5 ऑस्कर अवॉर्ड दिए गए है। अनोरा को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है, जबकि फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड दिए गए हैं।
अनोरा एक सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित है फिल्म
5 ऑस्कर अवॉर्ड पाने वाली फिल्म अनोरा एक सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म सीन बेकर के डायरेक्शन में बनी है। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अनोरा एक रशियन-अमेरिकी सेक्स वर्कर पर तैयार की गई है। अनोरा मिखीवा स्ट्रिपर है। वान्या रूस के बिजनेसमैन का बेटा है। वह अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए आया हुआ था। वान्या की मुलाकात अनोरा से होती है। वान्या, अनोरा को अपने साथ एक हफ्ता गुजारने के 15 हजार डॉलर देने को कहता है। बाद में वान्या, अनोरा के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है।
क्या है ऑस्कर
ऑस्कर अकादमी पुरस्कार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और सम्मानित अवॉर्ड माना जाता है। इसे अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस, सिनेमा जगत से जुड़े डायरेक्टर्स, एक्टर और राइटर्स को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *