“Annabelle Doll” हुई फिर से गायब, क्या उसने ही ली है Den Rivera की जान

the mystery between annabella doll and den rivera

Annabelle Doll: इस दुनिया में कई श्रापित चीज़ें हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। कहा जाता है कि इन चीजों पर किसी नकारात्मक शक्तियों का असर हैं, जिसकी वजह से वे शक्तियां इन निर्जीव वस्तुओं के अंदर जीवित है। इन्हीं में से एक है अनाबेल डॉल (Annabelle Doll) एक श्रापित गुड़िया. जो “वॉरेंस ऑकल्ट संग्रहालय”(Warren’s Occult Museum) में एक अभिमंत्रित कांच के कवच में रखी गई थी। लेकिन एक टूर के दौरान वह गायब हो गई है। जिस पैरानॉर्मल विशेषज्ञ के साथ वो टूर पर थी उसकी भी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है।

होटल में मिली पैरानॉर्मल विशेषज्ञ की लाश

हालही में ‘डेविल्स ऑन द रन’(Devils on the run) नाम के एक टूर में “अनाबेल डॉल” (Annabelle Doll) को है जगहों पर दिखाया जा रहा था. इस टूर में पैरानॉर्मल विशेषज्ञ “डेन रिवेरा” (Den Rivera) इस डॉल (Annabelle Doll) के साथ थे। लेकिन उनके होटल रूम में उनकी लाश बरामद की गई है। मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन इसी बीच एक और रहस्यमय चीज हुई जब बात सामने आई कि अनाबेल डॉल टूर के दौरान गायब हो गई है। गुड़िया कहां गयी? कौन ले गया? कुछ भी पता नहीं चला है, लोग विशेषज्ञ की मौत को और गुड़िया के गायब होने को एक कड़ी में जोड़ रहे है। देखना होगा कि कहीं ये कोई अफवाह तो नहीं या फिर अनाबेल अपना आतंक एक बार फिर फैलाने वाली है।

1970 में फैलाया था इस डॉल (Annabelle Doll) ने अपना आतंक

1970 में ये गुड़िया एक नर्सिंग स्टूडेंट को तोहफे में मिली थी। लेकिन कुछ समय बाद ही ये गुड़िया रहस्यमय तरीके से अपने आप अपना स्थान बदल लेती थी। इसके साथ साथ कही भी कुछ मैसेज छोड़ देती थी. ये सारी हरकते छात्रा और उसकी रूम मैट देख रहे थे जिसके बाद उन्होंने किसी पैरानॉर्मल मीडियम से इस डॉल के बारे में बताया। तब पता चला कि इस गुड़िया में किसी (हिगिन्स) नामक लड़के की आत्मा है। इसके बाद इस गुड़िया ने बहुत लोगों को परेशान किया जाने की फिर 2 मिया बीवी जो एक बड़े प्रोफेशनल पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे। उन्होंने इस गुड़िया को “एड” (Ed) और “लोरेन वॉरेन”(Loren Waren) द्वारा “वॉरेंस ऑकल्ट संग्रहालय”(Warren’s Occult Museum) में अभिमंत्रित करके कांच के बॉक्स में चेतावनी (Positively Do Not Open) के साथ रखी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *