lawrences Younger Brother Anmol Sent To 14-Day NIA Custody: अमेरिका से प्रत्यर्पित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को दिल्ली की एक अदालत ने 11 दिनों की NIA (National Investigation Agency) कस्टडी में भेज दिया है। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के छोटे भाई अनमोल पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) और NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्याओं के आरोप हैं। केंद्र सरकार ने उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। NIA ने अनमोल को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है।
अनमोल बिश्नोई कौन हैं? गैंगस्टर प्रोफाइल
अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi), उम्र करीब 25 वर्ष, राजस्थान के बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखता है। वह लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का छोटा भाई है, जो फिलहाल जेल में बंद है। अनमोल पर देशभर में कई आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप हैं, जिनमें हत्या, जबरन वसूली और आतंकी गतिविधियां शामिल हैं। वह अपने भाई के गैंग का कथित प्रमुख सदस्य माना जाता है। अमेरिका में छिपने के लिए उसने फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसका नाम भानु प्रताप बताया गया। NIA की मानें तो अनमोल ने विदेश से ही कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं की साजिश रची।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अनमोल भी शामिल
29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) मुख्य आरोपी के रूप में नामजद है। NIA की जांच के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी। अनमोल ने कथित तौर पर हथियारों की व्यवस्था और हमलावरों को निर्देश देने में भूमिका निभाई। इस घटना के बाद गैंग पर पंजाब पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी, लेकिन अनमोल फरार हो गया।
Anmol Bishnoi बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मास्टरमाइंड
12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की उनके बंगले के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस केस में भी अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) का नाम सामने आया। NIA ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और अनमोल ने इस हत्याकांड की मास्टरमाइंडिंग की। अमेरिका में छिपे अनमोल को US अथॉरिटीज ने डिपोर्ट किया, और दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने NIA को 11 दिनों की रिमांड दी है, जिसमें एजेंसी हत्याकांड के सबूत इकट्ठा करेगी।
