Ankita Lokhande Pregnancy News: टीवी की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में, ‘लाफ्टर शेफ’ शो के सेट पर अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें फिर से तेज हो गईं, जब अली गोनी ने मजाक में फेक बेबी बंप दिखाते हुए उनकी ओर इशारा कर दिया था। इसके बाद से ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या सच में अंकिता मां बनने वाली हैं। इससे पहले भी बिग बॉस सीजन 17 के दौरान ऐसी अफवाहों ने काफी रफ्तार पकड़ ली थी।
हालांकि, इस बार अंकिता ने अफवाहों पर लगाम लगते हुए कहा, “अभी तो मैं खुद बच्ची हूं।” उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी मां बनने का ऐसी कोई प्लान नहीं है। दरअसल, हाल ही में एक टेलीविजन कार्यक्रम में अंकिता की सास रंजना जैन ने बताया था कि “अंकिता और विक्की ने शादी के बाद अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दिया है, जो बहुत अच्छी बात है। लेकिन अब हम चाहते हैं कि वे परिवार शुरू करें।”
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ का बढ़ रहा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जानें कितनी हुई कमाई
अंकिता ने क्या कहा सासू माँ की बात पर
अंकिता ने अपनी सास के इस बयान पर बेहद सफाई और प्यार से जवाब दिया। उन्होंने मीडिया से कहा, “मां के परिवार को लेकर प्यार और उनकी बातों को मैं अच्छी तरह से समझती हूं, लेकिन फिलहाल मेरा और विक्की का पूरा ध्यान अपने करियर पर ही है। हम दोनों अपने करियर को लेकर बहुत मेहनत कर रहे हैं तो अभी किसी और चीज का वक्त नहीं है।”
विक्की ने भी बताई अपनी बात
विक्की जैन ने भी इस मामले पर अपनी राय से सबको रूबरू कराया। उन्होंने कहा, “हम अपने रिश्ते को वक्त देना चाहते हैं। सही समय आने पर ही हम परिवार से जुड़ा कोई फैसला करेंगे। फिलहाल हम दोनों अपने ड्रीम्स और करियर पर ध्यान दे रहे हैं।” शादी के तीन साल बाद भी अंकिता और विक्की का पेरेंट्स न बनने का फैसला लगातार उनको सुर्खियों में रखे हुए है। उनके फैंस भी इस जोड़ी से खुशखबरी सुनने को बेताब हैं। हालांकि, इस कपल ने कई अवसरों पर इस बात को साझा किया है कि वे लोग किसी दबाव में कोई फैसला नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें: Chhaava Trailer Release Date: विक्की कौशल की छावा का ट्रेलर इस दिन आएगा, देखें 4 पॉवरफुल अवतार
अंकिता का नया प्रोजेक्ट
बता दें कि अंकिता को बहुत बड़ी फिल्म प्रोजेक्ट मिला है, जिसके बाद उनका करियर रफ्तार पकड़ सकता है और ये नई फ़िल्म उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव बन सकती है। विक्की भी अपने बिजनेस प्रोजेक्ट्स पर ही फुल फोकस कर रहे हैं।