Ankita Lokhande Naagin 7: टीवी जगत में काफी लंबे समय से नागिन 7 चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी चर्चा को और ज्यादा धमाकेदार बनाते हुए Nagin 7 से जुड़ी एक और नई खबर सामने आ रही है। जी हां ,नागिन 7 की स्टार कास्ट से जुड़ा एक पोस्टर हाल ही में सामने आ रहा है, जिसमें Ankita Lokhande नागिन के अवतार में दिखाई दे रही हैं जिसे देखकर अंकिता लोखंडे के फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
Nagin 7 : क्या सच मे अंकिता लोखंडे बनेंगी नागिन?
जी हां, सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे का नागिन अवतार वाला पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में अंकिता लोखंडे एक पावरफुल नागिन के रूप में नजर आ रही हैं। अंकिता का रॉयल लुक और खतरनाक अंदाज फैंस को खासा पसंद आ रहा है जिसकी वजह से फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि अंकिता को नागिन 7 के लिए फाइनल कर लिया गया है।
बिग बॉस 17 के बाद से अंकिता की बढ़ी पॉपुलैरिटी
बता दें, बिग बॉस 17 के बाद से ही अंकिता की नई पर्सनालिटी सबके सामने आई है। अंकिता के बोल्ड और स्ट्रांग पर्सनैलिटी की वजह से कई सारे प्रोडक्शन हाउस उन्हें नए रोल के लिए अप्रोच भी कर रहे हैं जिसकी वजह से ही टीवी जगत में यह खबरें उठ रही थी कि इस बार नागिन के मेकर्स अंकिता लोखंडे को ही नागिन 7 के रूप में कास्ट करने वाले हैं। वही सोशल मीडिया पर भी ankitaasnagin7 काफी ट्रेंड कर रहा था, जिसके चलते यह माना जा रहा है कि मेकर्स ने शायद फैंस की ख्वाहिश को पूरा कर दिया है।
क्या है वायरल फोटोज़ का सच?
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन फोटोस को लेकर ना मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने आया है और ना ही अंकिता लोखंडे ने किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि की है। ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि अंकिता लोखंडे को नागिन 7 के लिए फाइनल कर दिया गया है। वही बात की जाए पिछले काफी समय से चलने वाले ट्रेंड की तो यह भी हो सकता है कि यह फोटोस AI जेनरेटेड हो जिसके पीछे अंकिता के किसी फैन का हाथ है।
क्या सर्वश्रेष्ठ नागिन बनेंगी अंकिता लोखंडे ?
बता दें सोशल मीडिया पर AI फोटोस वायरल करना अब काफी आम बात हो चुकी है। फैन्स अपने पसन्दीदा कलाकरों के अवतार AI से तैयार कर इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हालांकि अंकिता की AI जनरेटेड नागिन 7 के अवतार वाली तस्वीरें देखकर सचमुच ऐसा लगता है जैसे नागलोक की अप्सरा सच मे धरती लोक पर आ गई हो । यदि सच मे अंकिता नागिन 7 में सर्वश्रेष्ठ नागिन बनती हैं तो अंकिता का प्रेजेंस ही शो को हिट करवाने के लिए काफी होगा।