Site icon SHABD SANCHI

क्या अंकिता लोखंडे फिर से रचाने जा रही हैं शादी?

Ankita Lokhande Latest News

Ankita Lokhande Latest News

Ankita Lokhande Latest News: टेलीविजन की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे एक बार फिर से चर्चा में छाई हुई हैं और इस बार चर्चा की वजह है अंकिता की शादी की खबरें। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, अंकिता लोखंडे ने फिर से शादी करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, “मुझे एक बार फिर से शादी करनी है।”

Ankita Lokhande Latest News

आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला। तो हुआ यूं कि अंकिता और विक्की की शादी के पांच साल पूरे होने वाले हैं और ये कपल अपनी 5वीं ऐनिवर्सरी को बड़े धूमधाम से मनाने की प्लानिंग कर रहा है। तो इसी सबके बीच में अंकिता ने फिर से शादी करने की इच्छा जताई। अरे किसी और से नहीं, विक्की से लेकिन एक बार फिर से।

पांच साल बाद दोबारा शादी का चक्कर

अंकिता और विक्की ने दिसंबर 2021 को एक बहुत ही रॉयल इवेंट की तरह अपनी शादी की थी। शादी में टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े और मशहूर लोगों ने शिरकत की थी। इतनी भव्य शादी से पहले कपल कई साल तक रिलेशनशिप में रहा और फिर अपने प्यार को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंध गए। अंकिता और विक्की आए दिन चर्चा के केंद्र बने रहते हैं, लेकिन इस सबके बाद भी दोनों एक-दूसरे का साथ बड़ी शिद्दत से निभा रहे हैं। ये इनके दिन ब दिन बढ़ते प्यार का ही सबूत है कि अंकिता ने एक बार फिर से विक्की से शादी करने की इच्छा जताई है।

जानिए अंकिता लोखंडे और विक्की के दिल की बात

अंकिता के इस बयान पर अपनी बात रखते हुए विक्की ने बताया, “अंकिता ने हमारी शादी को काफी एंजॉय किया था। वह अकसर उस दौरान के किस्से और बातें मुझसे साझा करती रहती हैं। तो मैंने कहा चलो, 50वीं ऐनिवर्सरी में फिर से शादी कर लेंगे।” तो अंकिता बोलीं, “अपनी शादी में मुझे खूबसूरत दिखना है, बूढ़ा नहीं।” तो मैंने कहा, “चलो, 5 साल बाद कर लेते हैं।”

अंकिता ने कहा, “हमारी शादी में कई सारे लोग आए थे, जिनसे हम बस शादी में ही मिल पाते हैं और समय के साथ सारे नए-लोग जुड़ गए हैं। अब मैं चाहती हूं कि ये नए-पुराने लोग एक बार फिर से साथ मिलें और इन मोमेंट्स को एंजॉय करें।”

फैंस का रिएक्शन

अंकिता ने एक बार फिर से शादी करने की इच्छा जाहिर करके फैंस को काफी रोमांचित कर दिया है। फैंस एक बार फिर से अंकिता और विक्की को शादी के फेरे लेते हुए देखना चाहते हैं। अब अंकिता विकी फिर से शादी करेंगे या नहीं ,यह तो नहीं पता लेकिन एक बात तो जरूर कंफर्म हो गई कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और उनके फैंस भी उनको बहुत ज्यादा चाहते हैं।

Exit mobile version