Site icon SHABD SANCHI

धौनी को पसंद करती है इस क्रिकेटर की पत्नी, पोस्ट में साझा की दिल की बात

anjum khna

anjum khna

IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का बल्ला खूब गरज रहा है. चेन्नई सुपकिंग्स हारे या जीते माही की धुआंधार बैटिंग को देख फैंस तृप्त हुए जा रहे हैं. धोनी जब ग्राउंड पर बैटिंग के लिए आते हैं तो स्टेडियम में शोर का लेवल कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. चाहे CSK का सपोर्टर हो या दूसरे खेमे का बल्ले के साथ धोनी की झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. बेताबी धोनी से मिलने की भी रहती है. फैंस के लिए धोनी से मिलना किसी सपने कम नहीं है. लेकिन जितने उनके फैंस है, सबसे मिलना तो संभव है नहीं। पर इन दिनों चेन्नई का मिडिल आर्डर संभाल रहे भरोसेमंद शिवम् दुबे (Shivam Dubey) की पत्नी अंजुम खान (Anjum Khan) का ये सपना पूरा हो गया. अंजुम खान माहि से मिली और फिर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी।

20 अप्रैल को अंजुम खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनके साथ शिवम् दुबे और माहि भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अंजुम ने लिखा

‘धोनी। ये नाम मई एक न्यूज़ चानेल में सुनी थी. जब उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. उसके पहले मुझे क्रिकेट पसंद था लेकिन उतना नहीं की मैं बैठक हर मैच देखूं। मैं उस उस दिन उस चैनल को देखती रही पुरे इंटरव्यू को मैंने उस दिन देखा। वो कोई नार्मल इंटरव्यू नहीं था. एक कनेक्शन, एक इमोशन जुड़ गया था और मैंने तभी से क्रिकेट को फॉलो करना शुरू कर दिया। तब से जब तक धोनी इंडिया टीम में थे,कोई मैच मिस नहीं किया।मेरे लिए धोनी मतलब क्रिकेट और क्रिकेट मतलब धोनी…… सॉरी। मैं धोनी के साथ ‘सर’ नहीं लगा रही.यही तो उनकी रिस्पेक्ट है कि बच्चा-बच्चा उनको माही,धोनी बुलाता है. CSK में आने के बाद थाला बुलाता है. सच में वो एक इमोशन हैं. अभी भी मैं बहुत इमोशनल हूँ.

अंजुम ने आगे लिखा,

‘आज मैं धोनी से मिल सकती हूं,ये भरोसा नहीं होता है मुझे….. पर शायद वो कहीं ना कहीं इतनी स्ट्रॉन्ग फीलिंग थी कि मेरी दुआ अल्लाह ने पूरी की है. और जरिया उसने शिवम् को बनाया है. थैंक्यू शिवम्।जितना शोर शिवम के लिए करती हूं मैच में, उतना ही माही के लिए. शायद थोड़ा ज्यादा ही,क्योंकि वो अलग इमोशन हैं. और शिवम जानता है कि वो क्या हैं मेरे लिए. मुझे अभी भी वो स्क्रीन पर दीखते हैं तो बहुत शोर करती हूं. जैसे सब करते हैं. एक दर होता है कि बचपन से जो पसंद था,वो रियल लाइफ में भी कैसा इंसान होगा। कहीं वो अलग तो नहीं होगा पर धोनी कितने अच्छे इंसान हैं,यह उनसे मिलकर समझ आया. मेरा तो सपना था कि शिवम उनकी टीम में खेले,क्योंकि उनसे कितना कुछ सीखा जा सकता है.’

Exit mobile version