Site iconSite icon SHABD SANCHI

पाकिस्तान भागी अंजू वापस लौटी, क्या कार्रवाई हो सकती है?

anju-anju-

anju-

जुलाई 2023 में अंजू पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए सरहद पार कर गई थी. इसके बाद उसे लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आईं। यह भी कहा गया था कि अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कबूल कर लिया है।

भारत छोड़कर पकिस्तान भागी अंजू लगभग 6 माह बाद वापस लौट आई है. 29 नवंबर को अंजू की फोटो सामने आई है. हालांकि फोटो से यह साफ़ नहीं हो पा रहा है कि वो भारत वापस आई कि नहीं। बताया जा रहा है कि अंजू ने अमृतसर स्थित वाघा बॉर्डर के जरिए भारत में एंट्री की है.

क्या हमेशा के लिए वापस आ गई है अंजू?

Anju Returned India: इसी साल जुलाई में अंजू पाकिस्तान चली गई थी. इसके बाद उसे लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आईं. यह भी कहा गया था कि अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह के साथ अंजू ने शादी कर ली है. साथ ही इस्लाम कबूल कर लिया है. अंजू पहले से शादीशुदा है. पति का नाम है अरविंद। उसके दो बच्चे भी हैं. पाकिस्तान जाने के बाद रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अंजू को अपने बच्चों की याद आती है और उनके लिए वो भारत वापस आना चाहती है. पिछले दिनों खबर आई थी कि नवंबर के अंत तक अंजू की भारत वापसी हो जाएगी। अब वो वापस लौट आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि अंजू हमेशा के लिए वापस नहीं लौटी है.

क्या कार्रवाई हो सकती है अंजू पर?

अंजू के खिलाफ उसके पति अरविंद ने धोखाधड़ी समेत कई मामले दर्ज कराए थे. अंजू भी पति से संबंध खत्म होने की बात कह रही थी. हालांकि दोनों का तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में मुमकिन है कि पुलिस, अंजू से पूछताछ कर सकती है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अंजू ने पाकिस्तान में शादी कर ली है? यदि उसने पाकिस्तान में शादी कर ली है तो भारत की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पर उसने पाकिस्तान की नागरिकता ले ली है तो उसकी भारत की नागरिकता खत्म हो जाएगी। ऐसे में भारतीय जांच एजेंसियां पाकिस्तान से जुड़े दस्तावेजों की जांच करेंगी।

भारतीय कानून के अनुसार कोई महिला या पुरुष बिना तलाक के दूसरी शादी नहीं कर नहीं कर सकता है. अगर वह दूसरी शादी करता भी है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद धारा 494 में सात साल की सजा का प्रावधान है. साथ ही न्यायालय स्थिति अनुसार जुर्माना भी लगा सकता है. यदि अंजू के पति द्वारा उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई हो सकती है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि शक के आधार पर अंजू का मेडिकल टेस्ट भी कराया जा सकता है. हालांकि ये तो जांच एजेंसियां ही तय करेंगी कि अंजू के साथ क्या करना चाहिए।

Exit mobile version