Site icon SHABD SANCHI

Anita Advani and Rajesh Khanna: अनीता आडवाणी ने किया दावा, डिंपल कपाड़िया से पहले राजेश खन्ना से कर चुकी थी शादी

Anita Advani and Rajesh Khanna

Anita Advani and Rajesh Khanna

Anita Advani and Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना बॉलीवुड में आज भी काका के नाम से जाने जाते हैं। उनका जीवन जितना पर्दे पर चमकदार था उतना ही उनका निजी जीवन विवादों और रहस्यों से घिरा हुआ था। जी हां, डिंपल कपाड़िया से शादी, ट्विंकल और रिंकी की परवरिश और इसके अलावा एक और नाम उनके जीवन से जुड़ा हुआ था जो था अनीता आडवाणी का। अनीता आडवाणी ने दावा किया है कि राजेश खन्ना (rajesh khanna married to anita advani) उन्हें अपनी जिम्मेदारी मानते थे और उन्होंने निजी तौर पर अनीता आडवाणी से विवाह भी किया था हालांकि उन दोनों का रिश्ता आज भी रहस्य का विषय बना हुआ है।

Anita Advani and Rajesh Khanna

कौन है अनीता आडवाणी (kaun hai anita advani)

अनीता आडवाणी ने 1980 के दशक में कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया है जैसे की 1981 में (दासी) 1988 में (साजिश) ,इसके बाद वे रियलिटी शो बिग बॉस 7 (anita advani bigg boss 7) में भी दिखाई दी। कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार अनीता आडवाणी फिलिपींस के पूर्व राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस की रिश्तेदार बताई जाती है हालांकि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं है।

बात करें अनीता आडवाणी और राजेश खन्ना के रिश्ते (anita advani rajesh khanna ki kaun thi) की तो अनीता आडवाणी का दावा है कि वह राजेश खन्ना से काफी कम उम्र में मिली थी और राजेश खन्ना और अनीता आडवाणी ने एक छोटे से मंदिर में विवाह भी कर लिया था। राजेश खन्ना ने उनकी मांग में सिंदूर भरा था और मंगलसूत्र भी पहनाया था और उनसे कहा था कि आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो।

और पढ़ें: शमिता शेट्टी स्वतंत्रता दिवस के वीडियो को लेकर हुई ट्रोलिंग का शिकार

वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो अनीता आडवाणी वर्ष 2000 के बाद से राजेश खन्ना के साथ ही रह रही थी। इस दौरान वे ही थी जो राजेश खन्ना का ध्यान रख रही थी। उन्होंने पॉडकास्ट शो में यह भी बताया कि किस प्रकार राजेश खन्ना के साथ रहते हुए भी राजेश खन्ना के गुस्से को झेलती थी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजेश खन्ना उन पर कभी भी हाथ नहीं उठाते थे परंतु गुस्सा जरूर करते थे और फिर अनीता आडवाणी को प्यार से समझाते थे कि तुम्हारे अलावा मेरा है ही कौन? मैं तुम पर गुस्सा नहीं करूंगा तो किस प करूंगा?

अनीता आडवाणी ने लगाया डिंपल कपाड़िया और बेटियों पर इल्ज़ाम

18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया, तब डिंपल कपाड़िया और उनकी बेटियों (dimple kapadiya on anita advani’s allegations) ने अनीता आडवाणी को राजेश खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया। अनीता आडवाणी ने बताया है कि वह सुरक्षा व्यवस्था के चलते राजेश खन्ना के पार्थिव शरीर तक भी नहीं पहुंच पाई। यहां तक की राजेश खन्ना की मौत के बाद अनीता आडवाणी को राजेश खन्ना (rajesh khanna ashirwad building) की संपत्ति में भी हिस्सा नहीं मिल रहा है। हालांकि उन्हें संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए यहां तक की उन्होंने कोर्ट में भी डिंपल कपाड़िया और दोनों बेटियों के खिलाफ केस किया था परंतु सबूत के अभाव में कैसे आगे बढ़ नहीं पाया।

कुल मिलाकर राजेश खन्ना और अनीता आडवाणी के बीच का रिश्ता क्या था और कितना गहरा था इसके बारे में केवल राजेश खन्ना, अनीता आडवाणी, डिंपल कपाड़िया,ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना ही जानती है। परंतु इतना तय है कि अनीता आडवाणी का नाम ‘काका’ के जीवन के एक अनकही अध्याय के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

Exit mobile version