Site icon SHABD SANCHI

Anish Dayal Singh बने Deputy National Security Adviser, जानें इनके बारे में सब कुछ

Anish Dayal Singh Deputy NSA India Biography In Hindi, Deputy National Security Adviser Name। राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले रिटार्यड आईपीएस अफसर अनीश दयाल सिंह को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वर्ष 1988 बैच के अफीसर रहे श्री सिंह को केंद्र सरकार ने डेप्युटी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की टीम में अनीश दयाल सिंह के आ जाने से यह टीम और ज्यादा अब मजबूत मानी जा रही है।

यूपी के रहने वाले है Anish Dayal Singh

जानकारी के तहत Anish Dayal Singh मूलतः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले है। उनका जन्म 1964 में हुआ था। उन्होने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. अनीश दयाल सिंह ने दिसंबर 2024 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्ति हो गए थें।

Airtel Internet Service फिर Down, Bengaluru सहित Karnataka के कई हिस्सों में यूजर्स परेशान

अपने नौकरी कैरियर में उन्होने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल के निदेशक भी रहे है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में योगदान दिया। अपने नौकरी कैरियार में उन्होने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सम्हाल चुके है।

Anish Dayal Singh IPS | नौकारी की शुरूआत मणिपुर से

Anish Dayal Singh ने अपने नौकरी की शुरुआत मणिपुर से किए थें। वे मणिपुर कैडर के आईपीएस अधिकारी (Anish Dayal Singh IPS) के रूप अपनी नौकारी सेवाकाल की शुरूआत किए। कई वर्षों तक केंद्रीय खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में भी उन्होने काम किया और संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण ऑपरेशनों का नेतृत्व किया।

Bihar Chowkidar Bharti 2025: 15000 चौकीदार पदों पर भर्ती के बारे में जानें सब कुछ

यही वजह है कि उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में की गई है और वे भारत की रणनीति को और प्रभावी बनाने में सहायक होगे। उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. अनीश दयाल सिंह का अनुभव और नेतृत्व भारत की सुरक्षा नीतियों को और सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Exit mobile version