Animated Bahubali Movie: बाहुबली पर बनी पहली एनिमेटेड फिल्म ‘Bahubali: The Eternal War’ का धमाकेदार ऐलान

Ever since Rajamouli shared the teaser of 'Baahubali: The Eternal War'

Animated film ‘Bahubali: The Eternal War’ teaser launched: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) एक बार फिर फैंस को सरप्राइज देने को तैयार हैं! ‘बाहुबली’ सीरीज की दुनिया अब एनिमेशन में कदम रख रही है। राजामौली ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘बाहुबली: द एटर्नल वॉर’ का फर्स्ट लुक रिवील किया है, जो पूरी तरह से इंडियन एनिमेशन पर बेस्ड होगी। यह फिल्म महावतार नरसिंह (Mahavatar Narsimha) के बाद राजामौली की दूसरी एनिमेटेड वेंचर है।

Animated Bahubali के टीज़र ने फैंस को किया एक्साइटेड

फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इसमें प्रभास (Prabhas) की पावरफुल वॉइस ओवर सुनाई देगी, जो बाहुबली के किरदार को नई जिंदगी देगी। राजामौली ने कहा, “एनिमेशन के जरिए हम भारतीय माइथोलॉजी और एपिक स्टोरीज को ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं। प्रभास (Prabhas) की एनर्जी इस फिल्म को और धमाकेदार बनाएगी।”फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं, ” प्रभास (Prabhas) भाईजान रॉक कर देंगे! राजामौली सर का विजन हमेशा कमाल का होता है।” यह फिल्म न सिर्फ बच्चों बल्कि हर उम्र के दर्शकों के लिए होगी, जहां एक्शन, ड्रामा और माइथोलॉजी का जबरदस्त मेल होगा।


‘Bahubali: The Eternal War’ मूवी मुख्य हाइलाइट्स

  • फिल्म का टाइटल: बाहुबली: द एटर्नल वॉर (Baahubali: The Eternal War)
  • डायरेक्टर: एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli)
  • लीड वॉइस: प्रभास (Prabhas)
  • प्रोडक्शन: हॉलीवुड स्टाइल इंडियन एनिमेशन, महावतार नरसिंह (Mahavatar Narsimha) से इंस्पायर्ड
  • रिलीज: 2027 में थिएटर्स और ओटीटी पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *