Site icon SHABD SANCHI

Animal vs Sam Bahadur: क्या एनिमल को पछाड़ पाएगी सैम बहादुर?

Animal vs Sam Bahadur: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज़ से पहले ही धमाल कर रही है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग (Animal Advance Booking) कई रिकार्ड्स तोड़ रही है. दरअसल, एनिमल ने इसी साल रिलीज़ हुए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajnikant) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) के एडवांस बुकिंग कलेक्शन को पछाड़ दिया है. वहीं, इस रेस में ‘एनिमल’ को क्लैश करने वाली विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) अभी भी कुछ आंकड़ों से पीछे है.

ये दोनों फिल्में बॉक्सऑफिस (BoxOffice) पर एंटरटेनमेंट और देशभक्ति का बूस्टर देने के लिए बिलकुल तैयार है. फैंस भी अपनी सीट एडवांस बुकिंग करके पहले ही रिज़र्व कर ले रहे हैं, ताकि उनके एंटरटेनमेंट में कोई कमी न आ पाए.

Animal vs Sam Bahadur Advance Booking Collection: एनिमल और सैम बहादुर 1 दिसंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली है. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदन्ना स्टार्रर फिल्म ‘एनिमल’ ने बुधवार से अब तक एडवांस बुकिंग में 42% ज्यादा की कमाई की है. बुधवार को फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, गुरुवार की सुबह फिल्म ने 20 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदन्ना के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) जैसे कई बेहतरीन एक्टर्स नज़र आएंगे। एनिमल एक एक्शन-थ्रिलर (Action-Thriller) फिल्म है जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा (Director Sandeep Reddy Vanga) द्वारा किया गया है.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सैम बहादुर भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की ज़िन्दगी पर आधारित है. वहीं गुरुवार की सुबह फिल्म ने 18 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म में विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, और फातिमा सना शेख जैसे उम्दा एक्टर्स देखने को मिलेंगे। सैम बहदुर का निर्देशन मेघना गुलजार (Meghana Gulzar) द्वारा किया गया है. फिल्म की स्क्रीनिंग बुधवार की शाम को हुई ठगी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे नज़र आए.

Animal vs Sam Bahadur Screen Count:

अब देखना ये है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाती है और कौनसी फिल्म फ्यूज हो जाती है.

Exit mobile version