Animal Advance booking: Ranbir Kapoor इन दिनों अपनी फिल्म Animal को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रणबीर के फैंस के दिल में फिल्म को लेकर जो हाइप बना हुआ है. उसको देख के तो यही लगता है कि यह फिल्म Ranbir के करियर की तुरप का इक्का साबित हो सकती है. Animal के ट्रेलर को T-Series में 4 दिन में 66 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
Ranbir Kapoor Film Animal Update: Ranbir Kapoor की फिल्म Animal टिकट खिड़की पर तगड़ी शुरुआत लेने जा रही है। 25 नवंबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग खोली गई. फिल्म की टिकट फटाफट बिकने चालू हो गए. सोमवार सुबह की 11 बजे तक फिल्म की 2 लाख से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकें हैं. जिसमें से एक लाख तक टिकट देश के टॉप मल्टीप्लेक्स चेन्स PVR Inox और सिनेपोलिस में बिके हैं. रणबीर की मोस्ट एवेटेड फिल्म Animal ने अब तक 6.42 करोड़ रूपए कमा लिए हैं. यही सब देख अनुमान लगाया जा रहा है कि Animal रणबीर के करियर की बेस्ट ओपेनिंग फिल्म बन सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स को मिलाकर दो दिन के अंदर 2 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग का फाइनल आंकड़ा 8 से 10 लाख के बीच रह सकता है. जिससे फिल्म एडवांस बुकिंग से ही 18 से 20 करोड़ रूपए कमा लेगी। इससे पहले सलमान खान की Tiger 3 एडवांस बुकिंग से 23 करोड़ रूपए कमाए थे. पहले दिन एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड थलपति विजय की फिल्म ‘LIO’ के नाम है. इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 46.10 करोड़ रूपए की थी. दूसरे नंबर पर SRK की जवान’, जिसने एडवांस बुकिंग से 41 करोड़ रूपए कमाए थे.
Animal Box Office Report: इसी बेसिस में कहा जा रहा है कि रणबीर की Animal भी पहले दिन 40 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. अगर ऐसा होता है, तो ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। रणबीर की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड फ़िलहाल ”Brahmastra-Part 1′ के नाम है. अयान मुखर्जी डायरेक्टेड इस फिल्म ने पहले दिन देशभर से 36.42 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे नंबर पर ‘संजू’ जिसने 34.75 करोड़ रूपए कमाए थे.
Animal vs Sam Bahadur advance booking
Animal vs Sam Bahadur: एनिमल के साथ विकी कौसल की सैम बहादुर भी सिनेमाघरों में आ रही है. पब्लिक को लगा था दोनों का क्लैश होगा। मगर एनिमल और सैम बहादुर के साथ ऐसा होने की सम्भावना बहुत कम लग रही है. क्योंकि अब तक जहां रणबीर की एनिमल की 2 लाख से ज्यादा की टिकट बीक चुकी हैं. वहीं विकी कौसल (Vicky Kaushal) की सैम बहादुर देशभर में अब तक मात्र 18861 टिकट बिकी हैं. जिससे फिल्म ने 64.13 लाख की कमाई की है.
‘Animal’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ बना चुके हैं. ये उनके करियर की तीसरी और टेक्निकली दूसरी फिल्म है. ‘एनिमल’ में Ranbir Kapoor के साथ Rashmika Mandanna, Bobby deol, Anil Kapoor, Anshul Chauhan और Tripti Dimri जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.