Site icon SHABD SANCHI

Haryana Politics: कैबिनेट मंत्री बनते ही एक्शन में नजर आए अनिल विज, अफसरों को दिखाया कमरे से बाहर का रास्ता

Haryana Politics : हरियाणा की राजनीति में गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज कैबिनेट मंत्री बनते ही एक बार फिर एक्शन में नजर आए। कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के तुरंत बाद मंत्री अनिल विज ने गुरुवार शाम 6 बजे अपने गृह जनपद अंबाला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई। लेकिन इस मीटिंग में कई सीनियर अधिकारी नदारद थे। जिसके बाद अनिल विज मीटिंग में मौजूद अन्य जूनियर अधिकारियों पर भड़क गए और उन्हें मीटिंग से बाहर जाने को कहा।

प्रधानमंत्री ने मिलाया गर्मजोशी से हाथ। Haryana Politics

कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। हरियाणा के अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज ने गुरुवार को ही कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। पंचकूला में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने अनिल विज को शपथ दिलाई। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया भी हुआ जब अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। पीएम मोदी से बात की। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जब विज अपनी सीट पर लौट रहे थे तो उन्होंने मंच पर मौजूद नेताओं का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंचते ही विज ने उनसे हाथ मिलाया और दोनों के बीच हल्की बातचीत भी हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते नजर आए और विज अपनी सीट की ओर बढ़ गए।

विज मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रहे थे। Haryana Politics

अनिल विज की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी चर्चा में रही है। विज ने चुनाव के समय से ही मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करेंगे। इसके लिए उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी। हालांकि पार्टी नेतृत्व ने उनकी दावेदारी को दरकिनार कर दिया और आखिरकार उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से ही संतोष करना पड़ा।

शपथ ग्रहण से पहले बदले अनिल विज के स्वर।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर पार्टी उन्हें चौकीदार बनाती है तो वह पूरी निष्ठा से यह काम करेंगे। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में भी विज ने स्पष्ट किया था कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं और उन्होंने कभी कोई पद नहीं मांगा है। विज ने कहा था कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह उसे स्वीकार करेंगे।

Read Also : http://Lawrence Bishnoi गैंग का शार्प शूटर योगेश उर्फ राजू को पुलिस ने किया गिरफ़्तार , मुठभेड़ में हुआ घायल

Exit mobile version