Site icon SHABD SANCHI

अनिल विज ने ठोकी CM पद की दावेदारी

Anil Vij -

Haryana Assembly Elections 2024 : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठता के लिहाज से मैं सीएम बनने का दावा ठोकूंगा। यदि मैं सीएम बना तो हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोक दिया है. अनिल विज ने अपनी वरिष्ठता व्यक्त करते हुए पार्टी से सीएम पद की मांग की है. अनिल विज ने कहा कि मैं हरियाणा में भाजपा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैंने छह बार चुनाव लड़ा है. मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं माँगा। लेकिन लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा करूँगा।

अनिल विज ने कहा कि मैं जहां-जहां गया हूं, सब मुझे यही कह रहे हैं कि आप सीनियर हैं, ऐसे में आप सीएम क्यों नहीं बने? ऐसे में लोगों की मांग पर इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूँगा। यदि सरकार बनती है और पार्टी ने मुझे सीएम पद सौंपा तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा।

हालांकि विज ने कहा कि यह फैसला हाईकमान के हाथ में है. उन्होंने कहा कि मुझे सीएम बनाना है या नहीं, यह हाईकमान के हाथ में है. बता दें कि अनिल विज अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. मनोहर लाल खट्टर की सरकार के दौरान वे हरियाणा के गृहमंत्री थे और हाल ही में हुए फेरबदल में उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था, जिसमें नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी. मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद अनिल विज ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी पार्टी में पराया बना दिया है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

Exit mobile version