Site icon SHABD SANCHI

Anil Deshmukh vs Fadanvis : पहले फडणवीस अब अनिल देशमुख के पास है ‘वीडियो सबूत’, किसको फंसाने की साजिश

Anil Deshmukh vs Fadanvis : महाराष्ट्र की राजनीति में खुलेआम सबूत दिखाने की धमकियाँ दी जा रही हैं। राज्य के दो प्रमुख दलों (भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिवसेना) की लड़ाई के बीच अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अनिल देशमुख आमने-सामने आ गए हैं। पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनके पास देशमुख के खिलाफ सबूत हैं। फिर पलटवार करते हुए अनिल देशमुख ने कहा कि उनके पास डिप्टी सीएम के खिलाफ वीडियो है। हालांकि इन दोनों नेताओं का यह भी कहना है कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाएं जा रहें हैं।

फडणवीस झूठ बोल रहें – अनिल देशमुख

गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देशमुख ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Anil Deshmukh vs Fadanvis) पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फडणवीस ने उनके बारे में झूठी अफवाह उड़ाई है। उन्होंने कभी भी शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए आगे कहा कि डिप्टी सीएम फडणवीस ने उनके ऊपर दबाव बनाया था कि वह उद्धव ठाकरे और अजीत पवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाएं।

अनिल देशमुख बोले – मेरे पास है सबूत (Anil Deshmukh vs Fadanvis)

अनिल देशमुख ने कहा कि भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ उनके पास वीडियो सबूत है। जिसमें वह उन्हें उद्धव ठाकरे के खिलाफ भड़का रहें हैं। उन्होंने मीडिया को एक पेन ड्राइव भी दिखाई और कहा कि इसमें फडणवीस के खिलाफ कई सबूत हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार को फंसाना चाहते हैं। तीन साल पहले फडणवीस ने हलफनामा देने और उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजीत पवार, शरद पवार, अनिल परब के खिलाफ झूठे आरोप मंढ़ने का दबाव बनाया था। लेकिन वह नहीं टूटे।

प्रेस वार्ता में अनिल देशमुख ने कहा, ‘इस पेन ड्राइव में फडणवीस के खिलाफ उनके आरोपों के सबूत हैं। अगर मुझे चुनौती दी जाती है, तो मैं अपने पास मौजूद वीडियो सबूतों को उजागर करूंगा। मैं बिना सबूत के नहीं बोलता।’

फडणवीस के पास नहीं है सबूत (Anil Deshmukh vs Fadanvis)

अनिल देशमुख ने फडणवीस (Anil Deshmukh vs Fadanvis) के आरोप को लेकर कहा कि अगर उनके पास वीडियो क्लिप है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए। क्योंकि वह जानते हैं कि डिप्टी सीएम के पास कोई भी वीडियो नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान डिप्टी सीएम फडणवीस ने उन्हें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अनिल परब और अजित पवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए एफिडेविट लगाने का दबाव बनाया था। मैंने ऐसा करने से मना कर दिया तो मुझे ED और CBI का इस्तेमाल कर 13 महीने के लिए जेल भेज दिया।’

Also Read : Budget 2024 for UP : CM योगी ने बजट को बताया अच्छा, अखिलेश बोले – यूपी के लिए कुछ नहीं

Exit mobile version