अनिल अंबानी के 3000 करोड़ की प्रपार्टी जब्त, पाली हिल के बगले में हेलीपैड समेत तमाम तरह की ऐसी सुविधाएं

मुंबई। देश के उद्योग पति अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को जब्त कर लिया है। जिनकी कीमत 3000 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। अनिल अंबानी की सम्पत्ति जब्त करने का यह आदेश 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था।

इस पर हुई कार्रवाई

ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया है, जिसमें यस बैंक से लिए लोन का फंड डायवर्जन का मामला शामिल है। ईडी का कहना है कि ये पब्लिक मनी रिकवर करने के लिए जरूरी हैं, दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने 24 जुलाई को अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों और करीब 50 कंपनियों पर छापेमारी की थी। इसके बाद 23 अगस्त को सीबीआई ने भी अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी की थी।

इतना खूबसूरत है अनिल अंबानी का यह घर

अनिल अंबानी के जिस पाली हिल घर में यह कार्रवाई की गई है, इसका नाम अबोड है। जिसमें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। जिसमें स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड और पार्किंग स्पेस शामिल हैं। इसके साथ ही एक लाउंज एरिया है, जहां अंबानी का बड़ा कार कलेक्शन डिस्प्ले होता है। अनिल अंबानी अपने इस शानदार घर में पत्नी टीना मुनिम और बेटे जय अनमोल व जय अनशुल अंबानी के साथ-साथ रहते हैं।

देश भर में मौजूद है जब्त की गई अनिल अंबानी की यह सम्पत्ति

अंनिल अंबानी की जब्त की गई प्रॉपर्टीज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी जैसे शहरों में हैं। इनमें रेसिडेंशियल यूनिट्स, ऑफिस स्पेस और लैंड पार्सल शामिल हैं। इन सम्पत्तियों में अनिल अंबानी का पाली हिल का घर सबसे बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *