ANIL AMBANI RELIANCE POWER: हर दिन बढ़ रही कंपनी की ब्रांड वैल्यू!

पिछले एक साल में रिलायंस पावर (ANIL AMBANI RELIANCE POWER) के शेयर 90% उछल गए हैं, करीब साल भर पहले 20 सितंबर 2023 को कंपनी के शेयर 19.08 रुपये पर थे

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (ANIL AMBANI RELIANCE POWER) के शेयरों में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है। बात अगर शुक्रवार के दिन की करें तो रिलायंस पावर के शेयर 5% बढ़कर 36.35 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर लगातार 3 दिनों से अपर सर्किट पर हैं।

ANIL AMBANI RELIANCE POWER के अच्छे दिन

वहीं, पिछले 7 कारोबारी सत्रों से कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है। पिछले साढ़े 4 साल में कंपनी के शेयरों में 3100% से ज्यादा का उछाल आया है। हाल ही में रिलायंस पावर (ANIL AMBANI RELIANCE POWER) को लेकर कई बड़ी खबरें आई हैं।27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयर 1.13 रुपये पर थे। 20 सितंबर 2024 को कंपनी के शेयर 36.35 रुपये पर पहुंच गए। पिछले साढ़े 4 साल में रिलायंस पावर के शेयर 3116% बढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 3 सालों में कंपनी के शेयरों में 177% की बढ़ोतरी देखी गई है।

सालभर में हुआ चौंकाने वाला बदलाव

पिछले एक साल में रिलायंस पावर (ANIL AMBANI RELIANCE POWER) के शेयर 90% उछल गए हैं। करीब साल भर पहले 20 सितंबर 2023 को कंपनी के शेयर 19.08 रुपये पर थे। इसके ठीक एक साल बाद 20 सितंबर 2024 को रिलायंस पावर के शेयर 36 रुपये के पार पहुंच गए।5 दिनों में रिलायंस पावर के शेयरों में 21% की तेजी देखी गई है। 16 सितंबर 2024 को कंपनी के शेयर 30.04 रुपये पर थे. 20 सितंबर 2024 को कंपनी के शेयर 36.35 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी के शेयर 3 दिनों से अपर सर्किट पर हैं।

कंपनी के शेयरों ने किया कमाल

रिलायंस पावर के शेयर (ANIL AMBANI RELIANCE POWER) का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 38.07 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 15.53 रुपये है।रिलायंस पावर ने घोषणा की है कि उसकी बोर्ड बैठक सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को होनी है। इस बैठक में इक्विटी शेयर या इक्विटी लिंक्ड सिक्योरिटीज इश्यू के जरिए लंबी अवधि के फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा। कंपनी तरजीही इश्यू, योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी), राइट्स इश्यू और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड सहित कई विकल्पों पर विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *