ANIL AMBANI RELIANCE POWER:राहत के बाद आफत, बुरे फंसे अनिल!

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (ANIL AMBANI RELIANCE POWER) को लेकर खबर आई कि कंपनी ने अपना कर्ज काफी कम कर लिया है,,,,,

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (ANIL AMBANI RELIANCE POWER) को लेकर कल खबर आई कि कंपनी ने अपना कर्ज काफी कम कर लिया है। लेकिन करीब 24 घंटे बाद अनिल अंबानी की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। अब सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर पर नया आरोप लगाया है।

24 घंटे में अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को लेकर खबर आई कि कंपनी ने अपना कर्ज काफी कम कर लिया है। लेकिन करीब 24 घंटे बाद अनिल अंबानी की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। अब सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर पर नया आरोप लगाया है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि, ‘महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन, जिसे रिलायंस एनयू बीईएसएस के नाम से जाना जाता है।

ANIL AMBANI RELIANCE POWER की गिरावट

कंपनी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान, यह पाया गया कि निविदा शर्तों के अनुसार ईएमडी के खिलाफ बोलीदाता द्वारा दी गई बैंक गारंटी फर्जी थी। मामला एसईसीआई द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली का है। जिसके तहत 1,000 मेगावाट/2,000 मेगावाट स्टैंड-अलोन बीईएसएस परियोजना की स्थापना के लिए जारी चयन संदर्भ (आरएफएस) से संबंधित है। एक खबर के मुताबिक, 4 नवंबर को खबर आई थी कि रिलायंस पावर की सहायक कंपनी द्वारा जमा किए गए फर्जी दस्तावेजों के कारण टेंडर रद्द कर दिया गया था।

ANIL AMBANI RELIANCE POWER पर बैन

SECI ने कहा कि उसने रिलायंस पावर और रिलायंस NU BESS को तीन साल के लिए बैन किया है। इस अवधि के लिए जारी होने वाली निविदाओं में भाग लेने से रोक दिया है। निविदा शर्तों के अनुसार, फर्जी दस्तावेज जमा करने पर बोली लगाने वाले को भविष्य की निविदाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *