Rewa News: परीक्षा केंद्र बदलने से नाराज छात्र छात्राओं ने जाम की सड़क, विरोध प्रदर्शन करते हुए की नारेबाजी

Angry students blocked the road due to change of examination center

Angry students blocked the road due to change of examination center: रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेहरा का परीक्षा केंद्र बदले जाने से नाराज छात्रों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। छात्रों द्वारा चक्काजाम से आवागमन बाधित हो गया है। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि 25 सालों से विद्यालय परीक्षा केंद्र यथावत था, अचानक ऐसा क्या हो गया कि सेंटर बदलना पड़ा। ऐसे में छात्रों को परीक्षा देने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

बतादें कि चक्काजाम से पटेहरा-डभौरा पूरी तरह से बंद हो गया। कई वाहन समेत एंबुलेंस भी फंस गई। वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम पीयूष भट्ट बच्चों को समझाइश देने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन सभी परीक्षार्थी कलेक्टर को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *