रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला अस्पताल की नर्स मंगलवार को अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी पहुची और चौकी के गेट में ताला जड़ दिया। अस्पताल की नर्स और डॉक्टरों ने चौकी के बाहर नारेबाजी करके चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
प्रधान आरक्षक पर लगाया दुर्व्यहार का आरोप
अस्पताल परिसर में नसों ने आंदोलन के दौरान प्रधान आरक्षक कृष्ण पाल पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होने कहा कि ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक कृष्ण पाल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की गई इसके बाद भी प्रधान आरक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे स्वास्थ्यकर्मी आक्रोशित हैं।
काली पट्रटी लगाकर किया प्रदर्शन
प्रधान आरक्षक कृष्ण पाल के दुर्व्यहार से खाफा नर्सो ने काली पट्रटी लगाकर चौकी के सामने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करे अन्यथा नर्सिग स्टाफ आदोलन करने के लिए बाध्य होगा। नर्सिग स्टाफ के इस विरोध का डॉक्टर भी समर्थन कर रहे है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत शनिवार की रात कुछ मरीज के परिजन अस्पताल पहुचे और इस दौरान प्रधान आरक्षक कृष्ण पाल का डुयूटी में तैनात नर्स से कहासुनी हो गई। जिससे नर्सिग स्टाफ में आक्रोष है और वे पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रही है।

