Rewa News: धान खरीदी केंद्र में बारदाना न मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम, रोड पर ट्रैक्टर खड़े होने से भारी नुकसान

Angry farmers blocked the road

Angry farmers blocked the road due to non availability of gunny bags in paddy procurement center: नए साल के पहले दिन रीवा जिले के जवा तहसील में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। बारहुला क्रमांक दो स्थित रिमारी धान खरीदी केंद्र पर बारदाना न उपलब्ध होने से नाराज सैकड़ों किसानों ने रामबाग बरगद मोड़ पर चक्का जाम कर दिया। इससे रीवा-सीधी मुख्य मार्ग पर यातायात ठप हो गया और यात्रियों को भारी परेशानी हुई।किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र पर बारदाना की कमी के कारण वे पिछले 3 से 5 दिनों से अपने ट्रैक्टरों के साथ रोड पर खड़े हैं। केंद्र प्रबंधक और प्रशासन पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि कुछ लोग दादागिरी कर बिना लाइन के अपना माल बेच रहे हैं, जबकि गरीब किसान लाइन में लगकर इंतजार कर रहे हैं।

एक किसान ने बताया, “ट्रैक्टर रोड पर खड़े हैं, ट्रक वाले ठोकर मारकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। भाड़े पर ट्रैक्टर लाए हैं, लेकिन केंद्र वाले अंदर नहीं जाने दे रहे। बोरी फट गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।”सलाहना गांव के एक किसान ने कहा, “आज लास्ट डेट है, एक राउंड भेज चुका हूं, बाकी माल रोड पर पड़ा है। शासन से गुहार है कि या तो बारदाना उपलब्ध कराया जाए या डेट बढ़ाया जाए। अन्यथा माल रोड पर छोड़कर चले जाएंगे।”

किसानों के अनुसार, कम से कम 150 ट्रैक्टर केंद्र के पास खड़े हैं, और रात-दिन रोड पर गुजारने से भारी नुकसान हो रहा है। वे मांग कर रहे हैं कि ट्रैक्टरों को केंद्र के अंदर जगह दी जाए और बारदाना जल्द उपलब्ध कराया जाए।जिले के अन्य खरीदी केंद्रों में भी धान बिक्री को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। किसान केंद्र संचालकों पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं।

प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश कर रही है। चक्का जाम से मुख्य मार्ग प्रभावित होने से स्थानीय व्यापार और यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है। किसानों का कहना है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *