Rewa: मां की डांट से नाराज 9 साल के बच्चे ने नदी में लगाई छलांग, 24 घंटे बाद शव बरामद

rewa news

Rewa News: मीडिया के अनुसार, वेदांत किसी गलती पर मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि बच्चा इतना बड़ा कदम उठा लेगा। वह सीधा नदी की तरफ गया और छलांग लगा दी।स्थानीय लोगों ने दी सूचना, चला रेस्क्यू ऑपरेशन घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Rewa News in Hindi: रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में सोमवार को 9 साल के बच्चे वेदांत ने नाराज होकर नदी में छलांग लगा दी थी। करीब 24 घंटे बाद मंगलवार को उसका शव बरामद हो पाया। रेस्क्यू के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार अभियान चलाया।

मीडिया के अनुसार, वेदांत किसी गलती पर मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि बच्चा इतना बड़ा कदम उठा लेगा। वह सीधा नदी की तरफ गया और छलांग लगा दी।स्थानीय लोगों ने दी सूचना, चला रेस्क्यू ऑपरेशन घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बोट और गोताखोरों की मदद से घंटों तलाशी के बाद मंगलवार को बच्चे का शव बरामद किया गया।

ADSP बोले- पूरी गंभीरता से चला ऑपरेशन

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *