MP: आष्टा विधायक के अपशब्दों से खेड़ापूरा में आक्रोश

MP NEWS

Ashta MLA Gopal Singh Engineer Audio Viral: सीहोर के आष्टा विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे खेड़ापुरा गाँव में धरना दे रहे ग्रामीणों को अपशब्द कहते सुने जा सकते हैं। ऑडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।

Ashta MLA Gopal Singh Engineer Audio Viral: सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के खेड़ापूरा गांव में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का एक ऑडियो वायरल होने से विवाद गहरा गया है। वायरल ऑडियो में विधायक ग्रामीणों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।

वायरल ऑडियो में विधायक के बिगड़े बोल

वायरल ऑडियो क्लिप में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर एक ग्रामीण से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में विधायक कहते हैं, “दारू पी लेते हो रात को और धरने पर बैठ जाते हो। जो लोग धरने पर बैठे हो, वैसे भी मुझे वोट नहीं देते। रोड नहीं बनवाऊं तो क्या फर्क पड़ता है? एक टोकरी लो, सिर पर रखो और मुरम डालकर रोड बना लो। अब तुम्हारा रोड नहीं बनेगा।” यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसने ग्रामीणों की नाराजगी को और बढ़ा दिया है।

ग्रामीणों में भारी नाराजगी

विधायक के इस अपमानजनक लहजे के बाद खेड़ापूरा के ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जायज मांग को नजरअंदाज कर विधायक ने उनका अपमान किया है।

चुनाव बहिष्कार से शुरू हुआ था विवाद

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान खेड़ापूरा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी। इसके बाद आष्टा एसडीएम ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कच्ची सड़क पर मुरम और चुरी बिछाने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन ग्रामीणों की पक्की सड़क की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *