रीवा। पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल का एक वीडियों वायरल होने के बाद आक्रोष व्यप्त हो गया। मीडिया खबरों के तहत सोमवार को कानून विदों का एक प्रतिनिधि मंडल सिविल लाइन थाना पहुचा और थाना में उनके खिलाफ शिकायत किया है। मांग की गई है कि पूर्व सांसद बुद्धसेन के इस बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना पहुचे लोगो ने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कारवाई नही करेगी तो वे परिवाद लाएगें।
गड़रा गांव को लेकर दिया बयान
सिविल लाइन थाना में शिकायत करने पहुचे लोगो ने पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने गड़रा गाव में हुई घटना को लेकर विवादित बयान दे रहे और ब्रम्हाणों को लेकर टिप्पणी किया है। उनका बयान समाज को भड़काने वाला है। ऐसे में पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लें।
ज्ञात हो कि मउगंज के गड़रा गांव में जमीन को लेकर उपजे विवाद के बीच सनी द्विवेदी नामक युवक की हत्या हो गई थी। हत्या किए जाने का आरोप आदिवासी परिवार के लोगो पर लगाया गया। इस मामले को सुलझाने पहुची पुलिस पर भी आदिवासी परिवार के लोगो ने हमला कर दिया था। पत्थर और डंडो से किए गए हमले के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गए। तो वही अब इस घटना का हवाला देते हुए पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल का विवादित बयान सामने आ रहा है। वे इस घटना के लिए आदिवासियों को धन्यवाद देते हुए वायरल हो रहे है। इसको लेकर एक बार फिर गड़रा गांव का मामला तेज हो गया है।