Aneet Padda Saiyaara Girl In Tension: बॉलीवुड की दुनिया जितनी चमक दमक भरी दिखाई देती है उतना ही ज्यादा एक्टर पर दबाव होता है। जी हां, हर एक्टर चाह कर भी एक साधारण जिंदगी नहीं जी सकता क्योंकि उस पर कई सारे फैंस और दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरने का दबाव होता है। और ऐसा ही एक दबाव सैयारा गर्ल अनीत पड्डा भी महसूस कर रही हैं। जी हां, अनीत पड्डा जिन्होंने अपनी सादगी, प्रतिभा और नेचुरल स्क्रीन प्रेजेंटस से दर्शकों के दिलों में झटपट जगह बना ली है वह अब इस स्टारडम और लाइम लाइट के चलते एक अलग ही टेंशन महसूस कर रही हैं।

अनीत पड्डा झेल रही हैं दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरने का दबाव
बता दे, अनीत पड्डा पढ़ाई में टॉपर रही हैं मॉडलिंग में सफलता हासिल कर चुकी हैं और फिल्मों में वह उभरता सितारा कहीं जा रही हैं। सैयारा के बाद अब एक के बाद उनकी झोली में बड़ी-बड़ी फिल्में आ रही हैं। परंतु इन सब के पीछे अनीत लाइमलाइट का प्रेशर महसूस कर रही हैं। जी हां अनीत ने हाल ही में बताया है कि वह लोकप्रियता के साथ आने वाले प्रेशर को महसूस कर रही हैं क्योंकि जितना ज्यादा दर्शक उन्हें सराहेंगे उतना ज्यादा उनसे उम्मीद बढ़ती जाएगी और यही चीज अनीत पड्डा को नर्वस कर रही है जिसकी वजह से अनीत पड्डा को सप्ताह में एक बार ब्रेकडाउन जरूर होता है।
और पढ़ें: वह सुनहरा दौर जब स्टार का नाम ही मूवी के हिट होने के लिए काफी था
ग्लैमरस लाइफस्टाइल नही सुलझी और साधारण जिंदगी जीना चाहती हैं अनीत
जी हां अनीत पड्डा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह ना चाहते हुए भी सप्ताह में एक बार दर्शकों के इस प्यार और प्रेशर को देखकर रोने पर मजबूर हो जाती हैं। वे इस पापुलैरिटी से काफी खुश हैं और आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। परंतु लगातार बेहतर परफॉर्म करने का दबाव उन पर बना हुआ है। जैसा कि हम सब जानते हैं जल्द ही अनीत हमे मैडॉक फिल्म की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में दिखाई देंगी। उन्होंने मैडॉक फिल्म के साथ शक्ति शालीनी फिल्म करने पर हामी भर दी है जो 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
अनीत बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो काफी ग्राउंडेड हैं जिनके सर पर अभी तक सफलता का खुमार नहीं चढ़ा है। जी हां अनीत पड्डा एक सिंपल समझदार लड़की हैं जो ग्लैमर में डूबने की बजाय सहज और संतुलित जीवन को प्राथमिकता देती है। शायद इसी की वजह से अनीत पड्डा इस ग्लैमरस लाइफस्टाइल को इंजॉय करने की बजाय दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरने के बारे में सोच रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanch
