Aneet Padda in MHCU’s Shakti Shalini: बॉलीवुड में आए दिन नए चेहरे अचानक से उभरते हैं और उन्हें लाइमलाइट मिलती है। परंतु जब ऐसे चेहरे पर निगाह ठहर जाए तो उनकी किस्मत पलट जाती है। और ऐसा ही कुछ हुआ है सैयारा फेम अनीत पड्डा के साथ। जी हां हाल ही में खबर सामने आई है कि MHCU के अमर कौशिक ने आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए अनीत पड्डा को चुन लिया है।
अमर कौशिक ने बताया की जब वे MHCU की हॉरर कॉमेडी मूवी की कहानी लिख रहे थे तो उन्हें इसकी लिए मासूमियत और गहराई वाला चेहरे की अवशयकता महसूस हुई और उन्होंने अनीत पड्डा की सैय्यारा देखने के बाद यह फैसला कर लिया की इस फिल्म में वे अनीत पड्डा को कास्ट करेेंगे।
Madock फ़िल्म की shakti shalini में दिखेंगी Aneet Padda
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड में इन दिनों madock फिल्म की नई हॉरर कॉमेडी फिल्में काफी चर्चा में है और आने वाले समय मे madock फिल्म शक्ति शालिनी लॉन्च करने वाली है। शक्ति शालीनी ने एक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स मूवी होगी जो मैडॉक फिल्म के MHCU प्रोजेक्ट का एक हिस्सा होगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह फिल्म कई भागों में रिलीज होगी या केवल एक ही मुख्य भाग होगा। परंतु इतना तय है कि यह एक बहुत बड़े यूनिवर्स का एक हिस्सा होगी और अनीत पड्डा इस शक्ति शालीनी मूवी से जुड़कर इस यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी है।
और पढ़ें: Star Kid Dua Padukone Singh: राहा कपूर और दुआ पादुकोण सिंह ने जीता नेटीजंस का दिन
Shakti Shalini मूवी रिलीज़ डेट
बात करें शक्ति शालीनी मूवी के रिलीज की तो यह मूवी 24 दिसंबर 2026 तक रिलीज होने वाली है। इस मूवी को मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के अंतर्गत रिलीज किया जाएगा। यह मूवी अनीत के जीवन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगी क्योंकि इस मूवी के रिलीज के साथ वे हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने वाली है। इंडस्ट्री के जानकारो की माने तो इस मूवी के बाद से अनीत को एक नया मुकाम मिल जाएगा। हालांकि बता दे शक्ति शालीनी के लिए पहले कियारा आडवाणी को कास्ट करने की खबरें सामने आ रही थी परंतु निर्देशक अमर कौशिक ने अनीत पड्डा के नाम पर मोहर लगा दी है।
इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद अभी तक अनीत की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। परंतु सूत्रों की माने तो अनीत इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को एक झटके में स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहानी सुनी और निर्देशक अमर कौशिक को हां कह दिया। अमर कौशिक ने भी बताया कि सैयारा देखने के बाद उन्होंने महसूस किया की अनीत इस कैरेक्टर के लिए एकदम फिट है। सोशल मीडिया पर भी इस खबर के बाहर आते ही चर्चा छिड़ गई है क्योंकि लोग अनीत को अब एक स्ट्रांग कैंडिडेट के रूप में देख रहे हैं।

